सोशल मीडिया पर एक वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसमे दावा किया गया है कि अलीगढ शहर बन्ना देवी थाना इलाके के न्यू राजेंद्र नगर में CCTV कमरे में भूत को देखा गया है, इस वीडियो में एक साया किसी बुज़ुर्ग महिला का दिखायी दे रहा है, जो कुछ ही सेकिंडों में ओझल हो जाता है, वीडियो को गुरव पंडित नाम के एक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है
भूतों को लेकर दुनियांभर में हज़ारों फिल्में, टीवी ड्रामे बने हैं, लाखों की तादाद में कहानियां और किस्से सुनने को मिलते हैं, लेकिन वैज्ञानिक आधार पर आज तक कभी भी इसका कोई सबूत नहीं मिला है कि भूत हकीकत में होते भी हैं, फैंटसी के तौर पर भूत, प्रेत को लेकर हमारे आसपास अनेक किस्से ज़रूर होते है
https://youtube.com/shorts/LTyUOGNP9aw?feature=share
Gaurav Pandey
@gaurav5pandey
अलीगढ़ के बन्ना देवी थानाक्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर में सीसीटीवी कैमरे में भूत कैद हो गया है।
भूत दिखाई देने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग तांत्रिकों के घरों के चक्कर लगा रहे हैं।