देश

सीरिया में बशर अल-असद की सत्ता के पतन के बाद से जारी इसराइली कार्रवाई पर पाकिस्तान ने गहरी चिंता जताई!

सीरिया में बशर अल-असद की सत्ता के पतन के बाद से जारी इसराइली कार्रवाई पर पाकिस्तान ने गहरी चिंता जताई है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ज़हरा बलोच ने कहा है कि सीरिया के ख़िलाफ़ इसराइली आक्रामकता और सीरियाई क्षेत्र पर अवैध रूप से अपने कब्ज़े में लेने की इसराइली कार्रवाई से उनका मुल्क़ ‘बेहद चिंतित’ है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सीरियाई क्षेत्र में इसराइल ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और उसके कई नागरिक और सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है.

दरअसल बीते रविवार बशर अल-असद को अपदस्थ किए जाने के बाद इसराइली सैनिक 1973 में हुई मिडिल ईस्ट वॉर के बाद बने डिमिलिटराइज़्ड ज़ोन में घुसने लगे थे. इसराइल ने इसे अपनी सीमा को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया कदम बताया है.

इसराइली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने अब तक सीरिया पर 350 से अधिक हवाई हमले किए हैं.