ENGLISH NEWS Special

WHAT IF HUMANS DISAPPEARED TOMORROW?…मेरी स्मृतियों का भृम जब – जब…

Mario Nawfal

@MarioNawfal
WHAT IF HUMANS DISAPPEARED TOMORROW?

If humans vanished tomorrow, nature would waste no time reclaiming our cities.

Streets would crack, skyscrapers would corrode, and once-bustling subway tunnels would flood as power grids fail.

Chernobyl-style radiation zones from abandoned nuclear plants might poison certain areas, but wildlife would still flourish—foxes prowling empty neighborhoods, trees sprouting through concrete.

Eventually, only faint traces of our existence—plastics, concrete ruins, and a few hardy bronze statues—would remain, telling a strange story of Earth’s brief human era.

Source: Popular Science


रेखा मौर्या
===========
मेरी स्मृतियों का भृम जब – जब
भी निकट तुम्हारे आया होगा,
विकट विरह के क्षणों में भी तुमने
मिलन का गीत तो गाया होगा,
वेदनाओं से भरे निर्मोही देश मे
मुझसे ख़ुद को दूर ले जाकर
कोलाहल से परिपूर्ण स्थान पर
अनायास खुद को एकाकी पाकर
सब छोड़ छाड़ कर संग बीते विगत
पलो को अंतस में तो लाया होगा ,
विकट विरह के क्षणों में भी तुमने
मिलन का गीत तो गाया होगा
माना कि परदेश में पास तुम्हारे
जिम्मेदारी की लम्बी सूची पड़ी है
बीच हमारे मिलों की दूरी और ये
सरहदों की ऊंची दीवारें खड़ी है
पर धूल चढ़ी मेरी तस्वीरों को तुमने
व्याकुलता से ह्रदय तो लगाया होगा
विकट विरह के क्षणों में भी तुमने
मिलन का गीत तो गाया होगा
जीवनयापन के चक्रण से कभी
कभी यूँ ही बेफ़िक्र निकल कर
तन्हा तन्हाई की भूली – बिसरी
राहों पर थोड़ा गिर कर सँभल कर
मेरी हथेलियों का वो अंतिम स्पर्श
तुम्हारा ख़ालीपन तो भर पाया होगा
विकट विरह के क्षणों में भी तुमने
मिलन का गीत तो गाया होगा ।
#रेखा
रेखा मौर्या