मनोरंजन

‘क्या हुआ तेरा वादा…’

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह ने कुछ साल पहले बिग बी अमिताभ बच्चन से किया हुआ अपना वादा अभी तक पूरा नहीं किया. दरअसल हाल ही में रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘सर्कस’ के सॉन्ग लॉन्च के दौरान एक मीडियाकर्मी ने रणवीर से पूछा कि ‘क्या वो दीपिका के लिए खाना बनाना सीख गए हैं?’ रणवीर और दीपिका दोनों ने इस सवाल का जवाब ‘ना’ में दिया. उनका जवाब सुनकर KBC फैंस को अमिताभ बच्चन और दीपिका के कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल एपिसोड की याद आई.

रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पिछले साल दीपिका पादुकोण और फरहा खान शामिल हुए थे. इस दौरान रणवीर की शिकायत अमिताभ बच्चन से करते हुए, दीपिका ने कहा था कि रणवीर कभी भी दीपिका के लिए खाना नहीं बनाते. दीपिका की शिकायत पर, बिग बी ने ऑनस्क्रीन ही फ़ोन लगाते हुए रणवीर से बात की।

बातचीत के दौरान रणवीर ने दीपिका को छेड़ते हुए कहा कि “मैंने तो तुम्हें अमिताभ बच्चन जी को नमस्ते बोलने को कहा था और तुमने तो वहां जाकर उनसे मेरी शिकायत ही कर दी.” इस बात के जवाब में दीपिका ने भी कहा कि, “हां! की मैंने अमिताभ जी से तुम्हारी शिकायत. क्योंकि आज तक तुमने मुझे कुछ भी बना कर नहीं खिलाया है.”