दुनिया

एक साल में देख डाली 777 फिल्में…

अमेरिका के एक व्यक्ति ने एक वर्ष में सिनेमा में सबसे अधिक फिल्में देखने का विश्व रिकॉर्ड तोड़कर फिल्मों के प्रति अपने प्यार को दूसरे स्तर पर पहुंचा दिया. जैच स्वोप (Zach Swope) नाम के इस शख्स ने जुलाई 2022 से जुलाई 2023 तक 777 फिल्में देखकर यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले एक साल में 715 फिल्में देखने का रिकॉर्ड था जो साल 2018 में फ्रांस के विंसेंट क्रोहन के पास था.