नई दिल्ली: देश में गिरते हुए मीडिया के स्तर को बचाने के लिये कोशिस करने वाले ईमानदार,निडर,और बेबाक आवाज़ रवीश कुमार को हमेशा आलोचकों का सामना करना रहता है,जिसके चलते कुछ कट्ट मानसकिता वाले लोग रवीश को उनके ट्वीटर अकाउंट और फेसबुक अकाउंट पर आशोभय टिपण्णी करते रहते हैं।
लेकिन अब ये लगने लगा है कि भारत में सच बोलने की आज़ादी को खतरा है क्योंकि जब रवीश कुमार जैसे पत्रकारों को खूलेआम जानसे मारने की धमकी दी जाये तो समझा जायेगा अब भारतीय लोकतंत्र खतर में पड़ गया है।
NDTV’s Ravish Kumar gets death threats on phone, social media
At a time the nation is debating intolerance and threats to free speech, a special look at what journalists risk each day to do their jobs
Watch @LRC_NDTV tonight at 7 on https://t.co/MFFyBOGI4G and NDTV 24×7 pic.twitter.com/iDwgM7wAnn
— NDTV Videos (@ndtvvideos) May 25, 2018
पत्रकार रवीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है. उन्हें पहले भी कई बार ऐसी धमकी मिलती रही है।
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक सनकी युवक उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. उन्हें कई बार व्हाट्सऐप और फेसबुक भी जान की धमकी मिल चुकी है. उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी होता रहा है।
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद रवीश कुमार के ही एक बयान को गलत तरीके से वायरल किया गया था. उन्हें जगह-जगह से तरह-तरह के शब्दों, वाक्यों के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई।
NDTV’s Ravish Kumar speaks on facing death threats for his reporting. Watch here pic.twitter.com/0bVo8OL4hq
— NDTV (@ndtv) May 25, 2018
लगातार जान से मारने की मिल रही धमकियों पर रवीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह 25-26 अप्रैल के बाद की बात है. ऑफिस नहीं आ रहा था. लेकिन अचानक मेरे फोन पर कई फोन आने लगे. एक नंबर को ब्लॉक करता तो दूसरे नंबर से आने लगता और सबकी भाषा इतनी खराब है. ये सब लोग एक खास तरह के विचारधारा से इंस्पायर्ड लोग हैं. ये लोग इस विचारधारा से इतने ज्यादा मोटिवेटेड हो गए हैं कि खुल के मारने की बात कर रहे हैं. ये लोग खुल के बोल रहे थे कि तुमको खींच के मार देंगे. 15-20 मिनट तक ये लोग लगातार गालियां देते रहते थे।