देश

VIDEO: रामनवमी के जुलूस में तलवार लिये लोगों के साथ नाच रहे थे पुलिस वाले, देखिए वीडियो

झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी के मौके पर जुलूस निकला। इसमें तलवार लिए लोगों के साथ पुलिसवाले भी सड़क पर थिरकते नजर आए। सोशल मीडिया पर जुलूस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक दो नहीं तीन से चार पुलिसवाले जमकर डांस कर रहे हैं। इस बार जुलूस में सौ से अधिक झांकियों ने लोगों का मन मोहा। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी के मौके पर निकले जुलूस में अस्त्र-शस्त्र संचालन कला का प्रदर्शन हुआ। हालांकि प्रदर्शन के दौरान कुल 528 लोग घायल हो गए। वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायलों में सभी राम भक्त बताए जाते हैं। मृतक का नाम सुनील राम बताया जाता है।

उधर रामनवमी जुलूस मार्ग को बजरंद दल के कार्यकर्ताओं ने महुदी गांव की नदी के पास जबरन पास कराने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने एहतियातन उन्हें हिरासत में ले लिया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस को आंशिक लाठीचार्ज भी करना पड़ा। बताया जाता है कि महुदी नदी में 1985 से महुदी में रामनवमी का जुलूस प्रतिबंधित है।

इस बार बजरंद दल कार्यकर्ता यह प्रतिबंध तोड़ना चाहतचे थे। कुछ दिनों से बजरंग दल कार्यकर्ता गांव में बैठकों को जरिए लोगों को जुलूस में शामिल करने के लिए तैयार कर रहे थे। रामनवमी के मौके पर जब नदी में बजरंद दल कार्यकर्ताओं को जमावड़ा हुआ तो पुलिस पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया। ताकि किसी तरह की कोई सांप्रदायिक तनाव की घटना न हो।