देश

Video: योगी सरकार पर भड़की टीवी ऐंकर ने कहा ‘अभी तो मदरसों में घुसे हैं, वो दिन दूर नहीं जब ये हमारे घरों में घुसकर हमारा…’

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद योगी सरकार लगातार मदरसों को टार्गेट करती रही है। योगी सरकार ने अपनी आदतनुसार अब एक नये फैसले ने बड़ी बेचैनी पैदा करदी है, योगी सरकार ने संकेत दिया है कि अब मदरसो में ड्रेस कोड लागू किया जायेगा, जिसका मदरसों के ज़िम्मेदारों ने विरोध किया है, उधर इस फैसले को सरकार मदरसों के आधुनिकीकरण की राह में एक बड़ा कदम बता रही है।

मदरसों में शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों के लिए सरकार ड्रेस कोड लागू करने जा रही है। अब मदरसे के छात्र कुर्ता-पायजामा पहन कर मदरसे में पढ़ने के लिए नहीं जा सकेंगे। प्रदेश सरकार में वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिसे जल्द ही लागू करने की कोशिश की जाएगी। वक्फ मंत्री के बयान को लेकर उलमा ने अपनी नाराजगी भी जाहिर करना शुरू कर दी है।

यूपी सरकार के मंत्री के इस संकेत पर न्यूज 24 की एंकर साक्षी जोशी ने सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा है कि परिधान में कुर्ता पैजामा से ज़्यादा भारतीय अब पैंट शर्ट हो गया। कुर्ता पैजामा में भी पैजामा इतने ऊँचे क्यों होते हैं उसमें दिक़्क़त। हद की भी हद है ये तो।

साक्षी ने आगे कहा कि मोहसिन रज़ा कहते हैं कि मदरसों में कुर्ता पैजामा पहनने से बच्चों की पहचान एक धर्म विशेष से होती है। योगी आदित्यनाथ के परिधान के बारे में क्या ख्याल है इनका? क्या योगी जी के कपड़ों से उनकी पहचान एक धर्म विशेष से नहीं होती? साक्षी जोशी ने लोगों के चेताते हुए कहा कि अभी तो मदरसों में घुसे हैं। वो दिन दूर नहीं जब ये हमारे घरों में घुसकर हमारा ड्रेस कोड डिसाइड करने लगेंगे।