खेल

Video: यूसुफ पठान की गोली से भी तेज़ थ्रो ने जिताया उनकी टीम को IPL में पहला मैच-देखिए

नई दिल्ली: यूसुफ पठान का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग़ में बस विस्फोटक बल्लेबाज की तस्वीर उभरकर सामने आजाती है,जिसको बेरहमी से गेंदबाजों की धुनाई करने में सबसे ज़्यादा मज़ा आता है।इसी लिये अब तक ये माना और देखा जाता रहा है कि यूसुफ एक अच्छे फील्डर नही हैं,लेकिन लोगों के अनुमानों पर पानी फेरते हुए यूसुफ ने एक नया कारनामा अंजाम दिया है ।

हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में जीत से साथ शुरुआत की है. हैदराबाद ने सोमवार को अपने ‘घर’ राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान को नौ विकेट से हरा दिया. हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 125 रनों पर सीमित कर दिया और फिर धवन की अर्धशतकीय पारी के दम पर इस लक्ष्य को 15.5 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

हैदाराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 125 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. यूं तो इस मैच में कई रोमांचक पल आए, लेकिन सबसे मजेदार लम्हा युसूफ पठान का ‘बुलेट थ्रो’ था, जिसने आईपीएल- 2018 के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

बता दें कि राजस्थान ने आईपीएल-2018 नीलामी के दौरान 26 साल के जयदेव उनादकट को 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. जयदेव उनादकट नीलामी के दौरान सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे थे।

आईपीएल नीलामी में जयदेव से महंगे खिलाड़ी सिर्फ बेन स्टोक्स थे. बेन स्टोक्स को भी राजस्थान ने 12.5 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था।

वहीं, हैदराबाद ने यूसुफ पठान को 1.9 करोड़ में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. राजस्थान के खिलाफ हुए इस मैच में यूसुफ पठान ने जयदेव उनादकट को आउट करके बता दिया कि 35 साल की उम्र में भी उनके अंदर अभी काफी दम बाकी है. बता दें कि जयदेव उनादकट ने अब तक भारत के लिए एक टेस्‍ट, 7 वनडे और चार टी-20 मैच खेले हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में उन्‍हें अभी तक कोई विकेट नहीं मिला है, जबकि वनडे में 8 और टी-20 में चार विकेट उनादकट के नाम दर्ज हैं. आईपीएल को पिछला सीजन उनादकट के लिए शानदार रहा था और वह पर्पल कैप हासिल करने वाले भुवनेश्‍वर कुमार के बाद विकेट के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. 12 मैचों में उन्‍होंने 24 विकेट हासिल किए थे जिसमें एक हैट्रिक शामिल थी।

मैच के 19.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन था. धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट बल्लेबाजी कर रहे थे. सिद्धार्थ कौल गेंदबाजी कर रहे थे. धवल कुलकर्णी ने सिद्धार्थ की गेंद पर शॉट बाउंड्री लाइन की तरफ खेला, लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े यूसुफ पठान ने गेंद को पकड़ा और वहीं से सीधा थ्रो फेंका. इससे पहले कि जयदेव उनादकट क्रीज पार कप पाते गेंद स्टंप्स से टकरा चुकी थी. इस तरह यूसुफ पठान ने शानदार थ्रो करके जयदेव उनादकट को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया.

बता दें कि हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने चार ओवरों में महज 17 रन देकर दो विकेट लिए. शाकिब अल हसन ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट अपनी झोली में डाले. राशिद खान, बिलि स्टानलेक और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली. यह तीनों गेंदबाज भी किफायती साबित हुए