नई दिल्ली/जबलपुर: सऊदी अरब में 23 लाख के लगभग दुनियाभर के मुसलमानों ने हज अदा किया है,हर मुसलमान की दिली तमन्ना रहती है कि वो हज करे,इस मुक़द्दस सफर हज के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ हज यात्रा कराने को लेकर एक ट्रेवल एजेंसी द्वारा लाखों रुपए ठग लिए गए हैं।
ठगी के शिकार लोगों ने पहले तो संबंधित एजेंसी के दो कारींदों को पकड़ लिया, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी फरार है। जिसे पकड़वाने के लिए शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोग एएसपी से मिलने पहुंचे। उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी पकड़ उनके रुपए लौटाने की बात कही है। एएसपी ने मुस्लिम समाज के लोगों को आश्वासन दिया है।
गोहलपुर टीआइ महेन्द्र सिंह ने बताया कि मंसूराबाद, रद्दी चौकी, नई बस्ती और नरसिंहपुर निवासी मुस्लिम परिवार के सदस्यों ने हजयात्रा पर जाने की तैयारी की थी। 10 परिवारों से 26 लोग हज यात्रा पर जाने के लिए एजेंट शमीम से सम्पर्क किया था। शमीम ने प्रति व्यक्ति किराया दो लाख 90 हजार रुपए बताया था।
हैदराबाद के टिकट बुकिंग एजेंट अरशद से फोन पर बात कराई थी। एजेंट के कहने पर 26 लोगों के टिकट बनाने के लिए 75 लाख 40 हजार रुपए बताए गए बैंक खाते में जमा कर दिए गए।
दो सप्ताह पहले अरशद ने टिकट बुकिंग की राशि मिलने की जानकारी दी थी। सभी को एक सप्ताह बाद पासपोर्ट लेकर हैदराबाद बुलाया।वे हैदराबाद पहुंचे, तो अरशद नहीं मिला। दो दिन तक वे उसकी तलाश में भटकते रहे। इसके बाद शहर लौटकर शिकायत दर्ज कराई।
पीडि़त परिवार के लोग कई महीनों से हज यात्रा की तैयारियों में लगे थे। ऐन वक्त इस ठगी ने उनकी यात्रा रद्द करा दी।
पुलिस के मुताबिक ठगी के गोरखधंधे में अरशद मास्टरमाइंड है। उसने अलग-अलग शहरों में अपने एजेंट बना रखे हैं। इनको टिकट बुकिंग कराने पर मोटा कमीशन दिया जाता है।
उनके माध्यम से यात्रा करने पर हज यात्रियों को भी कई तरह के ऑफर दिए जाते हैं। इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं और अब तक कई लोगों को करोड़ों की चपत लगा चुके हैं।