Uncategorized

Video: मुख्तार नक़वी के बाद शाहनवाज़ हुसैन ने RSS के बारे में दिया बड़ा ब्यान,कहा जाति धर्म पार्टी नही पूछता संघ

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज़ हुसैन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)की जमकर तरीफ करी,और संघ के कामों को जमकर सराहते हुए कहा कि संघ के दरवाजे हर किसी के लिये खुले हैं,संघ में किसी की ज़ाती धर्म और पार्टी नही पूछी जाती है।

शाहनवाज़ ने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा पर चुटकी लेते हुए कहा कि आनंद शर्मा एक बार नागपुर होकर आएं, तो उनका भी कद ऊंचा हो जाएगा. बीजेपी के सीनियर प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने अब तक संघ के बारे में दुष्प्रचार करने का काम किया है. कांग्रेस के नेताओं को नागपुर जाकर संघ को समझना चाहिए।

संघ किसी की जाति, धर्म और पार्टी नहीं पूछता: हुसैन

उन्होंने कहा, ‘संघ के दरवाजे किसी के लिए बंद नहीं हैं. संघ सबके लिए है. संघ जाति, धर्म और पार्टी नहीं पूछता. संघ राष्ट्रभक्तों का संगठन है जो भी राष्ट्र से प्रेम करेगा, वह संघ से नफरत नहीं कर सकता।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के बयान का जिक्र करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एक बार वह नागपुर हो कर आएंगे, तो उनका (शर्मा) भी कद ऊंचा हो जाएगा.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने पर गुरुवार को सवाल खड़ा किया था. आनंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि मुखर्जी के धर्मनिरपेक्षता को लेकर उनकी प्रतिबद्धता पर कभी संदेह नहीं रहा और नागपुर में भाषण के बाद उनका कद पहले से और ऊंचा हो गया है.