दुनिया

Video: मस्जिद अल हराम के सेहन में एक युवक की ऊपरी मंजिल से गिरकर हुई मौत,जानिए क्या है पूरा मामला ?

नई दिल्ली: मस्जिद अल हराम मक्का मुकर्रमा सऊदी अरब में ईशा की नमाज़ के वक़्त एक पाकिस्तानी नागरिक ने ऊपरी मंजिल से छलाँग लगा दी जिसके कारण हंगामा मच गया,हरामैन सुरक्षा कर्मियों ने हादसे के बाद घायल को उठाकर निकट के मेडिकल सेंटर पहुंचाया गया।

https://twitter.com/SaudiNewsFR/status/1005261283304853510?s=19

मस्जिद अल हराम की सुरक्षा समिति के प्रवक्ता ने बताया कि ईशा की नमाज़ के समय एक पाकिस्तानी नागरिक ने हरम के ऊपरी बरामदे से छलांग लगा दी थी जिसमें वो गम्भीर रूप से घायल होगया था,उसको प्राथमिक चिकत्सा के लिये निकट के हॉस्पिटल में लेजाया गया,उपचार के दौरान गम्भीर रूप से घायल युवक पसलियोँ और हड्डीयाँ टुटने से मौत होगई है।

https://twitter.com/StaunchInsafian/status/1005375465731784704?s=19

बताया जारहा है कि पाकिस्तानी युवक मानसिक रूप से परेशान था जिसके चलते हुए उसने ये कदम उठाया है,इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होरहा है,जिसको देखकर कई लोगों का मन विचलित होरहा है,लोग इस व्यक्ति के इस कदम पर इसकी आलोचना कर रहे हैं।