नई दिल्ली: सड़क पर अवारा घूमने वाले पशुओं के कारण कई बार सड़क हादसों में कई लोगों की पहले भी मौत होचुकी है,क्योंकि सड़कों पर घूमते आवारा पशु बिदक कर मोटर बाईक आदि से टकराती हैं तो जानी और माली नुक़सान होना तय है।
सड़कों पर घूमने वाली आवारा पशुओं को रोकने का सरकार ने कोई इंतिज़ाम नही किया है जिसके कारण गुजरात मे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,पूर्व मंत्री और वर्तमान के साँसद लीलाधर वाघेला पर एक गाँय ने हमला कर दिया है,जिसमें वो गम्भीर रूप से घायल होगए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाघेला पर ये हमला शनिवार को उस समय हुआ जब वह अपने घर के पास ही पैदल चल रहे थे. अचानक हुआ हमला इतना तेज था कि उनकी दो पसली टूट गईं और उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा।
साँसद को सांस लेने में दिक्कत
वाघेला गुजरात की पाटण लोकसभा सीट से सांसद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पंचशील पार्क सोसायटी स्थित अपने घर से बाहर निकले ही थे कि उन पर एक गाय ने हमला कर दिया. उनके घरवालों का कहना है कि अचानक हुए इस हमले से वाघेला संभल नहीं पाए और गंभीर रूप से चोटिल हो गए. फिलहाल वाघेला डॉक्टरों की विशेष निगरानी में गांधीनगर के अपोलो अस्पताल में आईसीयू भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
इस घटना की जानकारी मिलने के थोड़ी देर बाद ही उनके तमाम समर्थक और नेता बीजेपी नेता अस्पताल पहुंच गए. लोगों ने शहर में आवारा पशुओं की बढ़ती आवाजाही पर चिंता जताई और मांग की कि इनकी रोकथाम के कुछ उपाए करने चाहिए. लीलाधर वाघेला गुजरात में बीजेपी के काफी ताकतवर नेता हैं. उनके पोते अजय वाघेला ने हाल में कांग्रेस का दामन थाम लिया था।