समस्तीपुर: बिहार में जब से नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ा है तब से बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा हुआ नज़र आरहा है,रोज़ाना कहीं ना कहीं दँगे फसाद की खबरें आती रहती हैं जिससे साफ पता चलता है कि नीतीश को बीजेपी का साथ रास नही आरहा है,और वो बिहार पर काबू पाने में नाकाम साबित होरहे हैं।
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा कस्बे में भगवा झण्डे हाथों में लिए उपद्रवियों ने मस्जिद पर भगवा झंडे लहराए। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के रोसड़ा कस्बे में कुछ शरारती तत्व जामा मस्जिद पर जुट गए और उसपर चढ़कर भगवा झंडे लगा दिए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक मस्जिद की मीनार पर चढ़कर भगवा झंडा लहराता दिख रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रशासन इस पूरी घटना के दौरान मूकदर्शक बना रहा। इस पूरी घटना को औरंगाबाद में रामनवमी जुलूस के दौरान हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।
वहीं समस्तीपुर के मशहूर मदरसे ज़ियाउल उलूम जो दारुल उलूम नदवातुल उलेमा लखनऊ की ब्रांच में दँगाइयों ने तोड़फोड़ मचाई और वहाँ पर रखी धार्मिक पवित्र पुस्तकों में आग लगा दी तथा वहां पर जो भी चीज़ दँगाइयों को नज़र आई उन्होंने उसी को आग के हवाले कर दिया,दँगाइयों ने क़ुरआन की तौहीन करते जूऐ उसमें आग लगाई जिससे मुसलमानों में काफी रोष पाया जारहा है।
क्यों भड़की आग
मामला रोसड़ा के गुदरी बाजार स्थित मस्जिद के पास से सोमवार को माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को जा रही थी। तब किसी शरारती तत्व ने मूर्ति की ओर चप्पल फेंक दी। इसी के विरोध में मंगलवार सुबह सैकड़ों लोग मस्जिद के पास इकट्ठा होकर आरोपी की बलि देने की मांग करने लगे। आस-पास के इलाकों से भी लोग यहा इकट्ठा हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस पड़ोसी जिलों से फोर्स का बंदोबस्त कर रही है क्योंकि हालात कभी भी बिगड़ने की आशंका है। स्कूलों में छुट्टियां दे दी गयी हैं।
जब इस संबंध में समस्तीपुर के एसपी दीपक रंजन से बताया कि अब हालात सामान्य हैं। उन्होंने जानकारी दी कि मंगलवार सुबह कुछ उपद्रवी तत्व शांति-व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की नीयत से इकट्ठा हुए थे। उन्होंने कहा, ”मंगलवार सुबह एक खास समुदाय के लोग अशांति फैलाने के मकसद से यहां जमा हुए थे। जानकारी मिलने पर पुलिस फौरन पहुंची और हालात को काबू में किया गया।”