नई दिल्ली: पश्चिमी यूपी में काँवड़ यात्रा चल रही है जिसके कारण शासन प्रशासन व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं,मेरठ से इसी बीच खबर आई है कि बिजली विभाग के एक एसडीओ और उसके गनर ने एक मुस्लिम युवक की दाढ़ी नोंची है, खुद हाजी ने अपने हाथ में नोची हुई दाढ़ी मीडिया को दिखाई।
उसका वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। लोगों का आरोप है कि लिसाड़ी गेट में तैनात एसडीओ एके सिंघल की गुंडागर्दी से वे परेशान हैं। जिस हाजी की दाढ़ी नोचने का आरोप बिजली विभाग के एसडीओ एके सिंघल पर लगाया जा रहा है, वह हाजी इरफान सैफी हैं और गोला कुआं पर रहते हैं।
हाजी इरफान सैफी के अनुसार उनका भाई अपना पावरलूम की फैक्ट्री का बिल जमा करने लिसाड़ी गेट बिजली घर गया था। जहां पर एसडीओ एके सिंघल बैठे हुए थे। उन्होंने हाजी इरफान के भाई से घर का बिजली बिल लाने को बोला। हाजी के भाई ने घर का बिल न होने की बात कही तो एसडीओ ने उसका बिल जमा करने से इनकार कर दिया। इसको लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। बिजलीघर पर भाई के साथ लड़ाई की बात सुनकर हाजी इरफान भी वहां पहुंचे अपने साथ लाया सरकारी आदेश एसडीओ को दिखाते हुए बिल जमा करने की बात कही।
आरोप है कि इस पर एसडीओ बिल और सरकारी आदेश फेंक दिया और गाली-गलौज करते हुए हाजी इरफान से भिड़ गए। एसडीओ के गनर पर हाजी की दाढ़ी नोचने का आरोप है। हाजी ने बताया कि एसडीओ ने उनका गला पकड़ा और गनर ने बाल खींच लिए। दोनों लोगों पर जमकर मारपीट कर माहौल को खराब करने का आरोप है।
मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और बिजली घर पर जमकर हंगामा किया। भीड़ का आरोप था कि एसडीओ प्रतिदिन दूसरे संप्रदाय के लोगों से ऐसे ही व्यवहार करता है। इससे माहौल खराब होने का अंदेशा है। लोगों ने इसकी शिकायत थाना पुलिस में की और पीवीवीएनएल के कार्यालय में भी एसडीओ के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।