नई दिल्ली: जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन रविवार को भारतीय दल ने घुड़सवारी स्पर्धा में दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए. भारत को घुड़सवारी के सिंगल इवेंट में पहला रजत पदक फवाद मिर्ज़ा ने दिलाया, वहीं दूसरा सिल्वर टीम इवेंट में हासिल हुआ है।
महज 26 साल के फवाद मिर्ज़ा ने सेनोर मेडिकोट नाम के घोड़े के साथ फाइनल में 26.40 सेकेंड में अपनी स्पर्धा को पूरा कर दूसरा स्थान हासिल किया और सिल्वर पर कब्जा जमाया।
पांच साल की उम्र से घुड़सवारी सीख रहे मिर्जा ने 2014 में हुए एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में 10वां स्थान हासिल किया था. ऐसे में ये एशियाई खेलों का उनका पहला पदक है. वहीं उन्होंने भारत को 36 साल बाद घुड़सवारी में पदक दिलाकर इतिहास भी रचा है।
In a historic win, Fouad Mirza bags a Silver medal in eventing individual equestrian.
Congratulations. We are all proud of you.
Like Hon'ble PM said in his #MannKiBaat today, “These are not just medals; this is a proof of the rising stature of Indian sports & athletes. pic.twitter.com/2bktZk7vPM
— Hardeep Singh Puri (मोदी का परिवार) (@HardeepSPuri) August 26, 2018
सिंगल्स इवेंट का स्वर्ण पदक जापान के योशियाकी ओइवा ने जीता. उन्होंने 22.70 सेकेंड का समय लिया. चीन के एलेक्स हुआ ने 27.10 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता।
सिंगल्स इवेंट का स्वर्ण पदक जापान के योशियाकी ओइवा ने जीता. उन्होंने 22.70 सेकेंड का समय लिया. चीन के एलेक्स हुआ ने 27.10 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता।
इसके अलावा, टीम इवेंट में भी भारत ने दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक ही जीता. राकेश कुमार, आशीष मलिक, जीतेंद्र सिंह और मिर्जा की टीम ने 121.30 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता।
घुड़सवारी के टीम इवेंट का स्वर्ण पदक भी जापान ने ही जीता. जापान की टीम ने 82.40 सेकेंड का समय लिया. थाईलैंड ने 126.70 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पर कब्जा जमाया।