नई दिल्ली: पूरी दुनिया में रमजान उल मुबारक की शुरुआत होचुकी है ,जिसको लेकर मुबारकबाद का सिलसिला जारी है,सेलिब्रिटी से लेकर आम आदमी तक हर आदमी रमज़ान की मुबारकाबद देरहा है,इसी बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को रमजान की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री की मुबरकबाद में खास बात यह भी है कि प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया ट्विट पर उर्दू में ट्वीट कर लोगों को रमजान की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने लिखा कि सभी को पवित्र महीने के लिए रमजान पर बधाई।
سبھی کو مقدس ماہِ رمضان کی مبارکباد ! ہم پیغمبر حضرت محمد ﷺ کے
مقدس پیغامات کو یاد کرتے ہیں، جنھوں نے ہم آہنگی، رحم دلی اور سخاوت
کی اہمیت کو اجاگر کیا ۔ رمضان کریم کا مقدس مہینہ انہی اعلیٰ قدروں کا
علمبردار ہے ۔https://t.co/BHnO8BdgCA— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा कि पैगम्बर मुहम्मद के विचारों को नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने सद्भावना, दया और उदारता के रास्ते पर चलने के महत्व को बतलाया। रमजान इस्लाम का सबसे पाक महीना होता है। इस्लाम कैलेंडर के मुताबिक यह नौंवा महीना होता है। पीएम मोदी ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है।
Ramzan greetings to everyone. We recall the pious thoughts of Paighambar Mohammad Sahab, who highlighted the importance of harmony, kindness and charity. These are also the virtues the Holy Month of Ramzan stands for. https://t.co/BHnO8AVFL2
— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2018
इस वीडियो में प्रधानमंत्री लोगों को रमजान की बधाई दे रहे हैं और उन्हें रमजान के पाक महीने के महत्व से भी परिचित करा रहे हैं। प्रधानमंत्री की आवाज में इस वीडियो संदेश के जरिए लोगों को शुभकामनाएं दी गई है।
रमजना में इबादत का अपना अलग ही महत्व होता है। मान्यताओं के मुताबिक इस महीने में अपनी गलतियों को सुधारने का मौका भी मिलता है। गलतियों के लिए तौबा करने एवं अच्छाइयों के बदले बरकत पाने के लिए ही इस महीने में इबादत का खास महत्व है।