देश

Video: नरेंद्र मोदी ने दी उर्दू में रमज़ान की मुबारकबाद-पैग़म्बर मोहम्मद साहब की शिक्षा के बारे में बताई शानदार बात

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में रमजान उल मुबारक की शुरुआत होचुकी है ,जिसको लेकर मुबारकबाद का सिलसिला जारी है,सेलिब्रिटी से लेकर आम आदमी तक हर आदमी रमज़ान की मुबारकाबद देरहा है,इसी बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को रमजान की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री की मुबरकबाद में खास बात यह भी है कि प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया ट्विट पर उर्दू में ट्वीट कर लोगों को रमजान की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने लिखा कि सभी को पवित्र महीने के लिए रमजान पर बधाई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पैगम्बर मुहम्मद के विचारों को नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने सद्भावना, दया और उदारता के रास्ते पर चलने के महत्व को बतलाया। रमजान इस्लाम का सबसे पाक महीना होता है। इस्लाम कैलेंडर के मुताबिक यह नौंवा महीना होता है। पीएम मोदी ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है।

इस वीडियो में प्रधानमंत्री लोगों को रमजान की बधाई दे रहे हैं और उन्हें रमजान के पाक महीने के महत्व से भी परिचित करा रहे हैं। प्रधानमंत्री की आवाज में इस वीडियो संदेश के जरिए लोगों को शुभकामनाएं दी गई है।

रमजना में इबादत का अपना अलग ही महत्व होता है। मान्यताओं के मुताबिक इस महीने में अपनी गलतियों को सुधारने का मौका भी मिलता है। गलतियों के लिए तौबा करने एवं अच्छाइयों के बदले बरकत पाने के लिए ही इस महीने में इबादत का खास महत्व है।