इसतम्बूल: दो महीने के लंबे संघर्ष के बाद सेना और उनके सहयोगी सीरियाई विद्रोहियों ने सीरिया के आफरीन शहर को अपने कब्जे में ले लिया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने उत्तर पश्चिम तुर्की स्थित कानाकाले में गैलीपोली अभियान के 103वीं बरसी पर बताया कि तुर्की की सेना के समर्थन से फ्री सीरियन आर्मी ने रविवार को यह कब्जा किया।
Turkish army: Afrin town center taken under control https://t.co/Xlbt9uv4C6 pic.twitter.com/xmuyewlmqi
— Anadolu English (@anadoluagency) March 19, 2018
आपको बता दें कि तुर्की ने कुर्दिश आतंकियों को भगाने के लिए उत्तर-पश्चिम सीरिया स्थित आफरीन जिले के खिलाफ 20 जनवरी को अभियान शुरू किया था। जबकि अंकारा कुर्दिश विद्रोहियों को आतंकी मानता है। बता दें कि एर्दोगन ने आफरीन शहर को कब्जे में लेने के बाद कहा, “इस समय फ्री सीरियन आर्मी और तुर्की का झंडा वहां लहरा रहा है।” और अब संपूर्ण इलाके को निवास योग्य बनाने एवं बहुत जल्द जरूरी कदम उठाएंगे।”
Turkish troops form crescent in Afrin town center https://t.co/l6T8aPbmZZ pic.twitter.com/oD825fVYD1
— Anadolu English (@anadoluagency) March 19, 2018
मनबिज पर कुर्दिश मिलीशिया का कब्जा
गौरतलब है कि एर्दोगन मनबिज पर कब्जा करने के लिए पूर्व की ओर बढ़ने की लगातार धमकी देते रहे हैं। इस शहर पर कुर्दिश मिलीशिया का कब्जा है, जिसे पीपल्स प्रोटेक्शन युनिट (वाईपीजी) के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन वहां अमरीकी सेना मौजूद है।
Turkish army shares 1st video from #Afrin town center https://t.co/DspcbmtJHq pic.twitter.com/8jlYSQyP0g
— Anadolu English (@anadoluagency) March 18, 2018
बता दें वाईपीजी को वाशिंगटन की ओर से हथियार मुहैया करवाने समेत कई मसलों को लेकर तुर्की और अमेरिका के संबंधों में पिछले दिनों खटास आई, लेकिन दोनों ने बातचीत के जरिए मनबिज पर मतभेद सुलझाने को लेकर सहमति जताई है। उधर, रूस, तुर्की और ईरान के राष्ट्रपति चार अप्रैल को इस्तांबुल में मिलने वाले है, जहां उनके बीच बातचीत के एजेंडे में युद्धग्रस्त सीरिया पर चर्चा शीर्ष पर होगा।