नई दिल्ली: तुर्की राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान ने एजीयूरम में आक़ पार्टी के राज्य स्तरीय अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कहा है कि “तुर्की के पास आज इतनी शक्ति पॉवर, हथियार और प्रतिभा है कि वो अपनी रक्षा करने या अपना बचाव करने के लिये किसी का मोहताज नही है उसे किसी की मदद की ज़रूरत नही है,वो अपने बहनों भाइयों की मदद अकेले कर सकता है।
“Turkey has the power to take action for its own security without waiting for anyone’s permission” https://t.co/4DO6nHxqJD pic.twitter.com/7Bm4LqCV7E
— Presidency of the Republic of Türkiye (@trpresidency) March 17, 2018
एर्दोगान ने कहा कि 1990 के बाद पहले इराक़ तबाह हुआ और वहां से लोग तुर्की आये तो उन लोगों का स्वागत हमने दिल खोलकर किया ,ऐसे ही सीरिया और फिलीस्तीन के मज़लूम मुसलमानों मदद करते हुए आरहे हैं।जिसके कारण ज़ालिम के पँजे उखड़ रहे हैं और वो घबरा रहा है।
Türkiye, kendi güvenliği ve kendi geleceği için, bin yıllık kardeşleri yardıma ihtiyaç duyduğunda kimseden icazet beklemeden harekete geçebilecek güce, imkâna ve dirayete sahip bir ülkedir.https://t.co/IsBOj4IQtd pic.twitter.com/6kBYSrqVAU
— Recep Tayyip Erdoğan (@RTErdogan) March 16, 2018
एर्दोगान ने योरोपीयन यूनियन की तरफ से शरणार्थियोंं की मदद करने का वादा किया था लेकिन अब वो कहते हैं कि हम आपको सीधे तौर पर पैसे नही दे सकते हैं,हम किसी गैर सरकारी संस्था या संयुक्त राष्ट्र के द्वारा ही मदद कर सकते हैं।
President Erdoğan: “It is now much more obvious that the separatist organization is a pawn of those who seek to turn our region into a bloodbath. This organization is such a big enemy of Islam that it can shoot at mosques and plant explosives inside the Quran.” pic.twitter.com/9IKX26GJc7
— Presidency of the Republic of Türkiye (@trpresidency) March 17, 2018
एर्दोगान ने कहा कि वो कोनसा प्रॉजेक्ट है जिसके बारे में आप अब तक बात कर रहे हो? आप किस को बीच मे वास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हो?अब यूरोपियन कमीशन ने दूसरा 3 बिलियन डॉलर का तैयार किया हम उनसे कहते हैं दूसरे प्रॉजेक्ट पर काम करने से पहले आप पहले वादों को पूरा तो कीजिये,आप अपने वादे के अनुसार सहायता राशि भेजो ताकि हम उसका सही प्रयोग कर सकें।