दुनिया

Video: तुर्की दुनियाभर में मज़लूम भाई बहनों की मदद करने के लिये किसी का मोहताज नही है: तय्यब एर्दोगान

नई दिल्ली: तुर्की राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान ने एजीयूरम में आक़ पार्टी के राज्य स्तरीय अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कहा है कि “तुर्की के पास आज इतनी शक्ति पॉवर, हथियार और प्रतिभा है कि वो अपनी रक्षा करने या अपना बचाव करने के लिये किसी का मोहताज नही है उसे किसी की मदद की ज़रूरत नही है,वो अपने बहनों भाइयों की मदद अकेले कर सकता है।

एर्दोगान ने कहा कि 1990 के बाद पहले इराक़ तबाह हुआ और वहां से लोग तुर्की आये तो उन लोगों का स्वागत हमने दिल खोलकर किया ,ऐसे ही सीरिया और फिलीस्तीन के मज़लूम मुसलमानों मदद करते हुए आरहे हैं।जिसके कारण ज़ालिम के पँजे उखड़ रहे हैं और वो घबरा रहा है।

एर्दोगान ने योरोपीयन यूनियन की तरफ से शरणार्थियोंं की मदद करने का वादा किया था लेकिन अब वो कहते हैं कि हम आपको सीधे तौर पर पैसे नही दे सकते हैं,हम किसी गैर सरकारी संस्था या संयुक्त राष्ट्र के द्वारा ही मदद कर सकते हैं।

एर्दोगान ने कहा कि वो कोनसा प्रॉजेक्ट है जिसके बारे में आप अब तक बात कर रहे हो? आप किस को बीच मे वास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हो?अब यूरोपियन कमीशन ने दूसरा 3 बिलियन डॉलर का तैयार किया हम उनसे कहते हैं दूसरे प्रॉजेक्ट पर काम करने से पहले आप पहले वादों को पूरा तो कीजिये,आप अपने वादे के अनुसार सहायता राशि भेजो ताकि हम उसका सही प्रयोग कर सकें।