नई दिल्ली: भारत के नॉर्थ ईस्ट में होने वाले चुनाव का परिणाम भाजपा के लिये बड़ा ही सुखद है क्योंकि बीजेपी ने वहाँ पर बड़ा हाथ मार लिया है जिसके कारण कार्यकर्ता से लेकर नेता तक सब इसका जमकर जश्न मना रहे हैं,अभी दो दिन के अंदर ये भी पता लग जायेगा कि ऊंट किस करवट बैठता है।
भाजपा त्रिपुरा में पिछले चुनाव में शून्य सीटों से इस बार पूर्ण बहुमत हासिल कर सत्ता हासिल की जिससे सब हैरान हो गये हैं। हालांकि मेघालय में खराब प्रदर्शन था मगर त्रिपुरा की जीत ने उस हार को धुंधला कर दिया।
इस ही जीत पर जब पीएम मोदी भाषण दे रहे थे तो उन्होंने भाषण के दौरान एक ऐसा काम किया जिसकी शायद ही किसी को उनसे उम्मीद हो। पीएम नरेंद्र मोदी ने जैसे ही स्पीच देना शुरू की, उस ही वक़्त पास की मस्जिद से अज़ान की आवाज़ आने लगी और वो सुनते ही पीएम मोदी खामोश हो गये। अज़ान के दौरान पूरी तीन मिनट तक पीएम चुप खड़े रहे। अज़ान जैसे ही खत्म हुई पीएम मोदी ने भारत माता की जय कहा और औने संबोधन को दोबारा शुरू कर दिया।
PM Narendra Modi Pauses Midway During North East Victory Speech In Respect Of Azaan. That Was 2 Minutes Of Silence For All Sickular Libtards. 🙏🇮🇳#ModiWaveInNorthEast pic.twitter.com/NcZMcs5K0O
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) March 4, 2018
हालांकि ऐसा नही है कि पीएम मोदी ने पहली बार ऐसा काम किया हो। पीएम मोदी ने इससे पहले भी पश्चिम बंगाल और गुजरात में जनता को संबोधित करते समय अज़ान की आवाज़ आने पर अपना भाषण रोक दिया था।
मोदी गुजरात चुनाव के प्रचार के दौरान नवसारी में स्पीच देते समय अज़ान की आवाज़ आने पर चुप हो गये थे और 2016 में पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ऐसा किया था।
बता दें उस समय भी लोगों ने पीएम मोदी के इस काम को सराहा था और कल यानी शनिवार को जब पीएम मोदी ने ऐसा किया तब भी लोगों ने पीएम की तारीफ की।