दुनिया

Video: ओसामा बिन लादेन की माँ ने 17 साल बाद दुनिया के सामने खोले कई राज़-देखिए क्या कहा ?

अमेरिकी सैनिकों के विशेष ऑपरेशन में पाकिस्तान के एबटाबाद में मारे गए अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की माँ 17 सालों में पहली बार मीडिया के सामने आई हैं और उन्होंने ब्रिटिश अखबार द गार्जियन को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा, “ओसामा अच्छा बच्चा था, कुछ लोगों ने उसका ब्रेन वॉश कर दिया था।”

आलिया आज भी अपने बेटे को 9/11 हमले का जिम्मेदार नहीं मानती। 2 मई 2011 को अमेरिका के नेवी सील कमांडो ने पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा को मार गिराया था। ओसामा का परिवार सऊदी अरब के अमीर परिवारों में से एक है। पूरा परिवार जेद्दाह में रहता है।

आलिया ने कई साल मीडिया से दूरी बनाए रखी। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आग्रह के बाद वे मीडिया से बात करने को राजी हुई। इंटरव्यू के दौरान सऊदी सरकार का एक अफसर और दुभाषिया भी साथ में था।

20 साल में ही कट्टरपंथी हो गया था ओसामा : आलिया ने बताया, “ओसामा काफी शर्मीला था और पढ़ने में होशियार था। किंग अब्दुल्ला यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही वह कट्टरपंथी हो गया। यूनिवर्सिटी के लोगों ने उसे बदल दिया।

जिन लोगों से वह मिला, उनमें मुस्लिम ब्रदरहुड (मिस्र का कट्टरपंथी संगठन) का सदस्य अब्दुल्ला आजम भी था। बाद में आजम को सऊदी सरकार ने निर्वासित कर दिया था। यही आजम ओसामा का आध्यात्मिक सलाहकार बना। ओसामा तब तक बहुत अच्छा लड़का था, जब तक कुछ लोगों द्वारा उसका ब्रेनवॉश नहीं किया गया था।

वे लोग उसे पैसा देते थे। वे हमेशा उससे कहते थे कि सबकुछ छोड़कर आ जाओ। उसने मुझे कभी नहीं बताया कि वह क्या कर रहा था, क्योंकि वह मुझे बहुत प्यार करता था।”1980 के दशक में ओसामा रूसी सेनाओं से लड़ने अफगानिस्तान गया था। ओसामा के सौतेले भाई हसन के मुताबिक, “शुरुआत में जो भी उससे मिलता था, उसका सम्मान करता था।

हमें भी उस पर गर्व होता था। सऊदी सरकार भी उसे काफी सम्मान देती थी। बाद में वह मुजाहिद हो गया। एक बड़ा भाई होने के नाते उसने मुझे काफी कुछ सिखाया। लेकिन, मुझे नहीं लगता कि इंसान के रूप में मैं उस पर गर्व कर पाऊंगा।”

ओसामा के पैदा होने के 3 साल बाद मां का तलाक हो गया : आलिया ने बताया, “मैं मूल रूप से शिया परिवार से ताल्लुक रखती हूं और सीरिया के तटीय शहर लताकिया की रहने वाली हूं। 1950 के दशक में मैं सऊदी आ गई। 30 जुलाई, 1957 में रियाद में ओसामा पैदा हुआ। इसके 3 साल बाद ओसामा के पिता से मेरा तलाक हो गया।

मैंने अल-अट्टास से दूसरी शादी कर ली। 1960 के दशक में बिन लादेन की पूरी संपत्ति की देखरेख मेरे हाथों में आ गई। ओसामा के पिता के 11 पत्नियों से 54 बच्चे थे।” ओसामा के दूसरा सौतेला भाई अहमद बताता है, “9/11 को 17 साल हो चुके हैं लेकिन वे (मां) इसके लिए ओसामा को दोषी नहीं मानतीं।

उसे बहुत प्यार करती थीं। ओसामा को दोष देने के बजाय वो उसके आसपास रहने वाले लोगों को दोष देती हैं। वे आज भी उसे जिहादी नहीं मानतीं।”