नई दिल्ली: अमेरिका की निजी यात्रा पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाक़ान अब्बासी को एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ा. अमेरिका के साथ कड़वे होते रिश्ते के बीच सामने आई इस घटना को पाकिस्तानी मीडिया ने बड़ा अपमान करार दिया है. अब्बासी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, कई लोग कड़ी आपत्ति जता रहे हैं।
सुरक्षा के नाम पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कपड़े उतरवाए
अन्य वीडियो देखने के लिए क्लिक करें: https://t.co/0lHmKyYioS#ATVideo pic.twitter.com/l8A7e2V8yj— AajTak (@aajtak) March 28, 2018
पाकिस्तान समाचार चैनलों पर इस घटना का वीडियो प्रमुखता से दिखाया है, जिसमें पाकिस्तानी पीएम अब्बासी जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर आम लोगों की तरह कपड़े उतारकर चेकिंग करवाते दिख रहे हैं. वीडियो में पीएम अब्बासी अपनी टी-शर्ट टक करते और बेल्ट लगाते दिख रहे हैं. इसके बाद उन्हें बैग और कोट लेकर सिक्यॉरिटी चेक से बाहर निकलते हुए देखा गया।
Meanwhile After naked search in USA Washington Airport of Pakistan PM on his personal journey the discussion in Pakistani channels see clip pic.twitter.com/8AcaISZfcH
— . (@uber_supportz) March 28, 2018
बताया जा रहा है कि अब्बासी पिछले हफ्ते अपनी बीमार बहन को देखने के लिए वहां गए थे, जहां एयरपोर्ट पर उनके साथ यह घटना हुई. वहीं पाकिस्तानी समाचार चैनलों ने इस घटना पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भले ही निजी यात्रा पर थे, लेकिन उनके पास डिप्लोमेटिक पासपोर्ट था।
वहीं एक एंकर ने कहा, “वह 22 करोड़ देशवासियों के प्रतिनिधि हैं और अमेरिका को उनका सम्मान करना चाहिए.”पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ हुई यह घटना ऐसे वक्त हुई है, जब ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान पर कई पाबंदियां लगाने पर विचार कर रही है. अमेरिका पहले ही पाकिस्तान को दी जाने वाली रक्षा मदद रोक चुका है. इसके अलावा पाकिस्तान की 7 कंपनियों पर अवैध रूप से परमाणु व्यापार में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए उसे बैन कर दिया. वहीं अब खबर ये भी है कि ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान पर वीजा बैन लगाने की सोच रहा है