देश

Video:हिन्दू संगठन के सदस्य के घर से बम बरामद-ATS ने किया गिरफ़्तार, किस शहर को दहलाने की थी साज़िश ?

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में एंटी टैरेरिज्म स्क्वॉड (ATS) ने एक दक्षिणपंथी हिंदू विचारधारा के संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा है कि पालघर जिले में नालासोपारा इलाके में इसके घर से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिले हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि ‘हिंदू गोवंश रक्षा समिति’ के सदस्य वैभव राउत को गुरुवार को नालसोपारा पश्चिम में भंडार अाली से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा, “एटीएस के अधिकारियों ने उसके घर पर छापा मारा जहां उन्हें उन्हें बम समेत भारी मात्रा में विस्फोटक मिले है.”

उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस बात की पुष्टि की जा रही है कि क्या विस्फोटक में आरडीएक्स भी है. उन्होंने बताया कि एटीएस की टीम आरोपी को लेकर मुंबई लौट आयी है. उससे पूछताछ की जाएगी. शुक्रवार को दोपहर बाद आरोपी को अदालत में पेश किये जाने की संभावना है।

एक बयान में हिंदू जनजागृति समिति ने राउत की गिरफ्तारी को ‘मालेगांव पार्ट टू’ करार दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र के मालेगांव के अंजुमन चौक और भीकू चौक पर 29 सितंबर 2008 को बम धमाके हुए थे. इनमें छह लोगों की मौत हो गई थी और 101 लोग घायल हुए थे. इन धमाकों में एक मोटरसाइकिल इस्तेमाल की गई थी।

हिंदू जनजागृति समिति के राज्य आयोजक सुनील घनवत ने कहा, “वैभव राउत एक गौ रक्षक हैं. वो हिंदू गोवंश रक्षा समिति के लिए काम करते हैं. वो हिंदू जनजागृति समिति के कार्यक्रमों और आंदोलनों में भाग लेते थे.” हालांकि, उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ महीनों से राउत ने किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लिया था ”

घनवट ने कहा कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को फर्जी मामले में फंसाकर उन्हें अनावश्यक परेशान किया जाना कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा, ‘आज प्रसारित खबरों को देखते हुए संदेह होता है कि वैभव राउत की गिरफ्तारी क्या मालेगांव भाग-दो मामला है?

गुरुवार की देर रात पालघर जिले के नालासोपोरा से महाराष्ट्र एटीएस और पालघर पुलिस ने ये विस्फोटक बरमाद किए . जांच अधिकारियों ने बताया, ‘फारेंसिक टीम बुलाई गई और हम संबंधित पदार्थ का विश्लेषण कर रहे हैं कि क्या वह आरडीएक्स है.’ एटीएस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक वैभव राउत के घर से आठ देसी बम मिले है. जबकि घर से थोड़ी ही दूरी पर मौजूद उनके एक दुकान में बम बनाने की सामग्री मिली है।

क्या है मालेगांल मामला?

साल 2008 में महाराष्ट्र के मालेगांव में बम धमाका हुआ था जिसमें छह लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. एटीएस ने इस मामले में साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित सहित 11 लोगों की गिरफ्तारी की थी. साल 2011 में NIA को जांच सौंप दी गई. इस वक्त साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित दोनों ही जमानत पर रिहा है.

क्या है सनातन संस्था?

आपको बता दें कि सनातन संस्था पर तर्कवादियों की हत्या और धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने का आरोप लगता रहा है. पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में भी संस्था के एक कथित सदस्य को पुलिस गिरफ्तार कर चुकि है. इसके अलावा एम कलबुर्गी, गोविंद पनसरे और दाभोलकर की हत्या में भी इस संस्था का नाम आ चुका है. हालांकि सनातन संस्था आरोपों से इनकार करती रही है