हैदराबाद: सुदर्शन टीवी ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिये सिर्फ और सिर्फ एक तरीका तलाश कर रखा है कि वे मुसलमानों और मुस्लिम नेताओं को बुराभला कहेगा,मुसलमानों को देशद्रोही और आतँकवादी बताता है जिसके कारण उसके चेनल की टीआरपी तो बढ़ती है लेकिन खतरनाक ज़ेहर भारतीय युवा के जेहन ओ दिमाग में भर रहा है वो भारतीय लोकतंत्र के लिये बड़ा ही घातक है।
सुरदर्शन चैनल के प्रमुख सुरेश चव्हाण राजनीतिक गलियारों में सुर्खियाँ बटोरने के लिए इन दिनों एक जनसंख्या निरन्तर क़ानून की माँग कर रहे हैं,और इसके लिये वो देशभर में घूमकर जागरूकता फैलाने का दावा कर रहे हैं,लेकिन जहां भी वो जारहे हैं वहां उन्होंने जागरूकता के बदले नफरत फैलाने का काम किया है।
हैदराबाद किसी के बाप की जागीर नहीं है! चलो हैदराबाद! औवैसी के चुनौती को मेरा जवाब #MIM ने हैदराबाद में #भारत_बचाओ_यात्रा के विरोध घोषना की है।मैं आज #BharatBachaoYATRA लेकर पहुँचूँगा #जनसंख्या_नियंत्रण_कानून के लिए रोड शो, जनसभा करूँगा। रोक सके तो रोकले(जवानों के सामने का संबोधन) pic.twitter.com/nQWcaesezc
— Dr. Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) March 16, 2018
सुरेश चव्हाण ने आज हैदराबाद शहर में घुसने की कोशिश करी तो पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने के अंदेशे की वजह से उसको रोका लेकिन चव्हाण ने पुलिस के साथ जबरदस्ती और बदतमीज़ी करी तो पुलिस ने क़ाबू पाने के लिये जमकर धुनाई करी है।
सुरेश चव्हाण ने अपने ट्वीटर अकाउंट से वीडियो अपलोड करी है और कहा कि हैदराबाद पुलिस ने मुझे / #भारत_बचाओ_यात्रा की अनुमति रद्द की। सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगाने से मना किया था। फिर भी हैद्राबाद पुलिस ग़ैर क़ानूनी काम कर रही है।
#भारत_बचाओ_यात्रा को रोकने के बाद संगारेड्डी के लोग भी उतरे हमारे समर्थन में। हाइवे जाम। https://t.co/G36cVYgPjV
— Dr. Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) March 16, 2018
पुलिस ने जब चव्हाण को संगारेड्डी में रोका तो उसने हाइवे जाम कर दिया जिसके कारण आवगमन में जनमानस को दिक्कत आई ,पुलिस ने मामले को कन्ट्रोल करने के लिये जाम लगाने वालों पर लाठियां चलाई तब जाकर जाम खुला।
देखिए हैदराबाद पुलिस कैसे मुझे अरेस्ट कर रही है। #भारत_बचाओ_यात्रा #हम_दो_हमारे_दो_तो_सबके_दो @narendramodi @rajnathsingh #जनसंख्या_नियंत्रण_क़ानून pic.twitter.com/5yFT8QL7oi
— Dr. Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) March 16, 2018
अशोक चव्हाण ने जब माहौल बिगाड़ने के लिये भड़काऊ भाषण दिये तो पुलिस गिरफ्तार किया और जिसके बाद पुलिस और चव्हाण के समर्थकों में हाथापाई भी हुई है ।