खेल

Video:सिराज खान के घर हैदराबादी बिरायनी का मज़ा लेते हुए विराट कोहली का वीडियो हुआ वायरल

हैदराबादी: गरीबी और हालात से लड़कर संघर्ष से कामयाबी के शिखर पर पहुँचने वाले मोहम्मद सिराज़ अब भारत का चमकता हुआ सितारा बन गए हैं,रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा मोहम्मद सिराज के पिता एक ऑटो ड्राइवर थे जो पुराने शहर के एक छोटे से मकान रहते थे।

मोहम्मद सिराज जब आईपीएल में खेले और उन्होंने पैसे कमाये तो सिराज ने सबसे पहले अपने माता पिता के लिये हैदराबाद के महंगे इलाके में एक आलीशान मकान खरीदकर अपनी फ़ैमली को नये मकान में ले आया।

https://twitter.com/VirushkaUpdate_/status/993364034752659462?s=19

IPL 2018 में SH VS RCB का मुकाबला होगा. जिसके लिए खिलाड़ी पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन मुकाबले से एक दिन पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी मस्ती करते नजर आए. वो सिराज खान के यहां ब्रियानी पार्टी करने पहुंचे. विराट कोहली, पार्थिव पटेल और मंदीप सिंह हैदराबादी बिरयानी का मजा लेने पहुंचे. वीडियो में और भी कई खिलाड़ी नजर आए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली बिरयानी का मजा लेते नजर आ रहे हैं. रविवार को प्रैक्टिस सेशन पूरा करने के बाद टीम के खिलाड़ी सिराज के घर पहुंचे. खिलाड़ियों ने सिराज के घर करीब 2 घंटे बिताए. सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है.।

इससे पहले सिराज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे. बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 9 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 3 ही जीत मिली है और 6 मैचों में हार मिली है. प्वॉइट टेबल पर बेंगलुरु 6वें नंबर पर चल रही है।