नई दिल्ली: तुर्की राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान ने राष्ट्रपति भवन में डाउन सिंड्रोम की घातक जानलेवा बिमीरी से पीड़ित रोगियों की फुटबॉल टीम से मुलाक़ात करी,और उनका भव्य स्वागत किया।टीम ने वर्ल्ड सिंड्रोम डे के अगले दिन राष्ट्रपति कॉम्प्लेक्स का दौरा किया और इस अवसर पर गोल कीपर के साथ शार्ट भी खेला।
तय्यब एर्दोगान हमेशा समाजिक शैक्षिक और राजनीतिक महत्वकांशा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति भवन में इस प्रकार के लोगों को बुलाकर उनका सम्मान करते रहते हैं,इस पहले इज़राईली सैनिक को थप्पड़ मारने वाली अहद अल तमीमी को वीरता पुरुस्कार देकर गौरव बढ़ाया था।
तथा विकलाँग और अपंग लोगों को एर्दोगान सम्मान देने के लिये उन्हें राष्ट्रपति भवन का न्योता देते हैं और उनके सम्मान में आयोजन करते हैं ताकि ऐसे लोगों की दिल जोई हो सके ,इसी कारण से एर्दोगान को सबसे ज़्यादा लोकप्रिये राष्ट्रपति माना जाने लगा है।
सिंड्रोम बीमारी से पीड़ित खिलाड़ियों की टीम ने एर्दोगान को उनके नाम की एक जर्सी भी दी जो जिस पर लिखा था कि वे उनके पैतृक गांव रेज़ा टीम की प्रतिनिधित्व कर रही है।
एर्दोगान ने इस अवसर पर सिंड्रोम पीड़ित खिलाड़ियों से जज्बाती अंदाज़ में कहा मैं आपकी मेहमान नवाजी करके बहुत खुश हूँ,एर्दोगान ने खिलाड़ियों के साथ मिलकर तुर्की ज़िंदाबाद के नारे भी लगाये।
एर्दोगान ने फुटबॉल खेल के रिवायती अंदाज़ में खिलाड़ियों से हाथ मिलाये और उन से बातचीत करी तथा भविष्य के लिये उन्हें अच्छे मश्विरा दिया और उनका प्रोत्साहन किया।