नई दिल्ली: दुनियाभर में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय खेल फुटबॉल को माना जाता है क्योंकि दोनों टीमें जब मैदान में रहती हैं तो फैन्स की साँसे रुक जाती हैं,साथ साथ रोमांच में इस खेल को रगों में जोश भरने वाला भी कहा जाता है,दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले इस खेल के दौरान अनोखी अनोखी चीजें देखने को मिलती हैं जिसको देखकर दुनिया हैरान रह जाती है।
रमज़ान उल मुबारक के पवित्र महीने में फुटबॉल खेलना बड़ा मुश्किल काम होता है क्योंकि इस खेल में एनर्जी बहुत ज़्यादा लगती है,भाग दौड़ ज़्यादा होती है ऐसे में कोई सोच भी नही सकता कि रोज़ा रखकर कोई फुटबॉल खेल सकता है ,लेकिन अधिकतर मुस्लिम देशों के खिलाड़ी रोज़ा रखकर ही फुटबॉल मैच खेलते हैं।
Tunisia’s 🇹🇳 goalkeeper Mouez Hasse fakes an injury so that his teammates could break their fast on time.😂👍🏻 pic.twitter.com/qkIv2QrX7u
— Mohammed Habeeb Ur Rehman (@Habeebinamdar) June 4, 2018
रमज़ान में मैच खेलते हुए रोज़ा इफ्तार करना असंभव होता है क्योंकि फुटबॉल में मिनटों को भी गिना जाता है,इस लिये कल जब ट्यूनीशिया टीम मैदान में खेलने के लिये मैदान में उतरी और खेल शुरू होगया तो अचानक ट्यूनीशिया के गोलकीपर ने कुछ ऐसा किया जिससे खेल रुक गया,गोलकीपर ज़मीन पर सीधा लेट गया रेफरी को लगा शायद गोलकीपर को चोट आई है लेकिन वो तब तक लेटा रहा जब तक उसके साथियों ने रोज़ा इफ्तार नही कर लिया।
ट्यूनीशिया के गोलकीपर मोउज़ हसन दो मैचों के दौरान ऐसा करते देखे गए हैं,एक मैच तुर्की से खेला और दूसरा पुर्तगाल से खेला गया है,दोनों ही मैचों में ट्यूनीशिया के खिलाड़ी अपना रोजा खोल सके इसके लिए गोलकीपर ने बड़ा ही अनूठा तरीका अपनाया। मैच जारी रखते हुए खिलाड़ियों का रोज खोल पाना संभव नहीं था। जैसे ही रोजा खोलने का समय हुआ तभी टीम के गोलकीपर मोउन हसन चोट के बहाने मैदान पर लेट गए। मैच रेफरी ने यह समझा की गोलकीपर को चोट लग गई है और कुछ देर के लिए मैच को रोका गया। इस बीच जब तक मेडिकल टीम मैदान पर मोउन हसन की जांच करने आती तब तक सभी खिलाड़ियों को ब्रेक का समय मिल गया।
साथी खिलाड़ियों ने इस ब्रेक का फायदा उठाया और जूस तथा खजूर खाकर अपना रोजा खोला। दर्शक यह नजारा देख कर चकित थे। आपको बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप से पहले यह फ्रेंडली मैच खेला जा रहा था। पहला मुकाबला पुर्तगाल के साथ चल रहा था। इसी दौरान जब मुकाबला 2-1 पर था तब ही खेल के 58वें मिनट में गोलकीपर मोउन हसन ने यह काम किया। यह मुकाबला 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुआ।
दूसरा मुकबाल तुर्की के खिलाफ चल रहा था। खेल के 49वें मिनट में ट्यूनीशियाई गोलकीपर एक बार फिर मैदान पर लेट गए ताकि साथी खिलाड़ी रोजा खोल सकें। यह मुकाबला भी 2-2 के बराबरी पर छूटा। आपको बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और ट्यूनिशिया के बीच खेला जाना है।