वॉशिंगटन: सऊदी अरब के शहजादे ने कहा है कि इजराइल को अपनी जमीन रखने का अधिकार है. यह सऊदी अरब की राजशाही के रुख में बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है. सऊदी अरब और इजराइल के बीच अब भी कोई औपचारिक राजनयिक रिश्ते नहीं हैं लेकिन बीते वर्षों में दोनों देशों के बीच पर्दे के पीछे संबंधों में सुधार हुआ है. दोनों देश ईरान को सबसे बड़े बाहरी खतरे के रूप में देखते हैं और उनके प्रमुख सहयोगी देश के रूप में अमेरिका तथा दोनों सैन्य इस्लामी चरमपंथियों से खतरा महसूस करते हैं।
सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि इजरायल को अपनी जमीन पर शांति से रहने का अधिकार है। सलमान ने ये बयान एक इंटरव्यू में दिया। बिन सलमान ने इस बयान से रियाद और तेल अवीव के बीच रिश्तों के पास होने के संकेत भी दे दिया।
Mohammed Bin Salman says that Iran’s supreme leader is worse than Hitler https://t.co/qaStQnahQo
— Intelligencer (@intelligencer) April 3, 2018
जब बिन सलमान से यह पुछा गया की “क्या उनका मानना है कि यहूदी लोगों को अपने पूर्वजों के देश के कम से कम हिस्से में राष्ट्र-राज्य का अधिकार है”?
Mohammad bin Salman says #Israel has 'right' to its land
https://t.co/oloVPkoPN7— Dawn.com (@dawn_com) April 3, 2018
तो उन्होंने कहा की “मेरा मानना है कि फिलीस्तीनियों और इजरायल को अपनी जमीन में रहने का अधिकार है, लेकिन हमें सभी के लिए स्थिरता सुनिश्चित करने और सामान्य संबंध रखने के लिए शांति समझौता करना होगा।”
Wow. Mohammed Bin Salman, the Saudi Crown Prince, has told @JeffreyGoldberg he recognises the right of Jewish people to have a nation-state of their own, next to a Palestinian state – no Arab leader has ever acknowledged such a right. https://t.co/FXqqRjHSXr
— David Videcette (@DavidVidecette) April 3, 2018
बता दें सऊदी अरब ने पिछले महीने इजरायल के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान के लिए पहली बार अपने हवाई क्षेत्र को खोला था।
जेफरी गोल्डबर्ग ने शहजादे से पूछा, ‘‘ क्या यहूदी लोगों को अपने पूर्वजों की भूमि के कम से कम एक हिस्से में एक राष्ट्र का अधिकार है?’’ तीन सप्ताह के दौरे पर अमेरिका आए शहजादे ने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि हर व्यक्ति चाहे वह कहीं भी हो, उसे अपने शांतिपूर्ण देश में जीवन जीने का अधिकार है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि फिलिस्तीनियों और इजराइलियों को अपनी जमीन रखने का अधिकार है. ’’ शहजादे ने कहा, ‘‘ लेकिन हमें सभी की स्थिरता तथा सामान्य संबंध सुनिश्चित करने के लिए शांति समझौता करना होगा.’’