नई दिल्ली: यूक्रैन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में सऊदी अरब के दो नोजवान खिलाड़ियों ने इज़राईल के साथ खेलने से मना कर दिया जिसका वीडीयो दुनियाभर में बड़ी तेजी से वायरल होरहा है।
इज़राईल की तरफ से फिलिस्तीनियों पर होरहे ज़ुल्म और अत्याचार का विरोध करते हुए सऊदी अरब के इन युवाओं ने बहुत बड़ी क़ुर्बानी दी है क्योंकि उनके मैच खेलने से इनकार करने की स्थिति में इज़राईल को सीधे सीधे पॉइंट मिले हैं।
Continued bigotry in sports an Arab country: Two #Saudi players refuse to shake hands with Israeli players and withdrew from their match with the #Israeli team at a badminton tournament in Ukraine. pic.twitter.com/Ta699L46ju
— StandWithUs (@StandWithUs) August 6, 2018
सऊदी खिलाड़ियों ने विरोध को दुनियाभर में दिखाने के लिये खेलने से पहले मना नही किया बल्कि मैदान में उतरने के बाद ये फैसला लिया है,जैसे ही सऊदी अरब की जोड़ी मैदान मव उतरी इज़राईली खिलाड़ियों ने उनकी तरफ हाथ बढ़ाया तो सऊदी अरब के खिलाड़ियों ने हाथ नही मिलाया और इनकार कर दिया।
These Saudi badminton players refused to play against their Israeli opponent pic.twitter.com/91GZTYRoKU
— Middle East Eye (@MiddleEastEye) August 6, 2018
सऊदी अरब के खिलाड़ियों ने टॉस के बाद अपने हाथ हिलाकर विरोध करते हुए अपने बैग उठाकर चल पड़े जिसके बाद इज़राईली खिलाड़ी एक दूसरे का मुँह देखते रह गए और शर्म महसूस करने लगे।
इससे पहले भी कई बार इज़राइली खिलाड़ियों को इसी तरह की ज़िल्लत का सामना करना पड़ा है पिछले दिनों फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने भी इज़राईल के साथ दोस्ताना मैच खेलने से इनकार कर दिया था।
दुनिया के अधिकतर देश इज़राईल के फिलिस्तीनियों पर होने वाले ज़ुल्म ओ सितम की वजह से खेलना पसन्द नही करते हैं,सऊदी अरब के बैडमिंटन खिलाड़ियों के विरोध का वीडीयो दुनियाभर में फैल चुकी है,सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ होरही है और हर कोई इन नोजवानों की जमकर तारीफ कर रहा है।