नई दिल्ली: भारत में काफी लम्बे समय से मुगलिया शासन में बनी इमारतों को लेकर छिड़ी हुई है कि आगरा स्थित ताजमहल का निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां ने नहीं कराया था बल्कि वह एक पुराना शिव मंदिर था,ताजमहल को हिंदुओं का धार्मिक स्थान बताने के बाद अब दिल्ली स्थित लाल किले और जामा मस्जिद को भी हिंदुओं का धार्मिक स्थान बताया जा रहा है।
Taj Mahal was an old Hindu temple: RSS thinker on 'The Big Fight'
Watch the show with @vikramchandra tonight at 8 on https://t.co/Fbzw6mR9Q5 and NDTV 24×7 pic.twitter.com/dZpIUbxFKK
— NDTV (@ndtv) March 10, 2018
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक विचारक का कहना है कि लाल किले को शाहजहां ने नहीं बल्कि तोमर राजवंश ने बनवाया था। इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि जामा मस्जिद यमुना मंदिर थी,एनडीटीवी के शो द बिग फाइट में कई नामी लोगों को इतिहास पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें आरएसएस विचारक ने लाल किले और जामा मस्जिद को लेकर यह सारी बातें कहीं।
आरएसएस विचारक ने कहा “ताजमहल राष्ट्रीय धरोहर है लेकिन इसे शाहजहां ने नहीं बनवाया था। इसका निर्माण 1080वीं सदी में हुआ था। यह साबित भी हो सकता है क्योंकि वहां पर ऐसे कई प्रतीक हैं जो कि दर्शाते हैं कि ताजमहल हिंदुओं का धार्मिक स्थल है,आप वहां जाइए और देखिए।” इसके बाद आरएसएस विचारक ने कहा “लाल किले में भी आप ऐसे प्रतीकों को देख सकते हैं जो कि साबित करते हैं कि इस किले का निर्माण तोमर राजवंश के समय में हुआ था।
Ya right. I believe I’m Ms Universe and I’m God’s gift to mankind 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 What a moron. These jokers really live in “la la land” esp the part where he says that the Taj was not built by ShahJahan . It made me ROTFL😝 https://t.co/ltD1cik8Wb
— Farah Khan (@FarahKhanAli) March 10, 2018
हिदुत्व के चिन्ह लाल किले के अंदर देखे जा सकते हैं और इसे भी शाहजहां ने नहीं बनवाया था।”वहीं जामा मस्जिद को लेकर आरएसएस विचारक ने कहा कि वह यमुना मंदिर था। उन्होंने कहा “जामा मस्जिद यमुना मंदिर है क्योंकि नदियों के पास मंदिरों का निर्माण कराया गया था और ये इस्लामिक वास्तुकला नहीं है।”
आरएसएस विचारक की इन बातों को सुनकर लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा “हां, बिलकुल ठीक कहा। मुझे लगता है कि मैं मिस यूनिवर्स हूं और मैं मानव जाति के लिए भगवान का उपहार हूं,क्या मूर्ख है। ऐसे जॉकर्स को सच में ‘ला ला लैंड’ में रहना चाहिए जहां पर ये कह सकते हैं कि ताजमहल को शाहजहां ने नहीं बनवाया था।”