रूद्रपुर : दलित महिलाओं के साथ मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए उत्तराखंड के रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते ने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से रामकिशोर द्वारा दी गई तहरीर पर नौ मार्च की सुबह हुई इस घटना के मामले में विधायक के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में भारतीय दंड विधान की धारा 323, 504 एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. विधायक के अलावा दो अन्य भाजपा नेताओं के नाम भी प्राथमिकी में शामिल हैं।
https://youtu.be/7JTzbH4KIuA
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
विधायक द्वारा महिलाओं के साथ कथित तौर पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से यह मामला तूल पकड़ गया है. वीडियो में विधायक महिलाओं के साथ धक्कामुक्की करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
https://youtu.be/fWbWj86BGrA
पंचायत में विधायक ने महिलाओं को पीटा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह भाजपा विधायक के आवास पर एक प्रेमी जोड़े को लेकर पंचायत रखी गई थी जिसमें लड़का और लड़की दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए. पंचायत के दौरान लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते विधायक आवास पर हंगामा शुरू हो गया।
https://youtu.be/7sriFmqPevQ
अपने आवास पर हंगामा होते ही विधायक ठुकराल का पारा गरम हो गया और तैश में आकर उन्होंने लड़की पक्ष की महिलाओ से कथित तौर पर मारपीट कर दी. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन से इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं, विधायक राजकुमार ठुकराल का कहना है कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं।
पार्टी ने भी थमाया नोटिस
इससे पूर्व भी, विधायक ठुकराल के खिलाफ कोतवाली में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एक आरोपी के साथ मारपीट का आरोप लग चुका है. हालांकि, बाद में मामला ख़त्म कर दिया गया था. उधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रुद्रपुर के विधायक के खिलाफ पार्टी ने नोटिस जारी किया है.