देश

Video:लव जिहाद का आरोप लगाकर भगवा गुंडों ने मुस्लिम नोजवान से रजिस्ट्रार के दफर में करी मारपीट,वीडियो हुई वायरल

नई दिल्ली:राजधानी से सटे हुए गाज़ियाबाद में शर्मनाक मामला सामने आया है जहां कोर्ट परिसर में लव जिहाद का आरोप लगाकर एक मुस्लिम नोजवान के साथ मारपीट की गई है,जबकि इस समय देश बड़े नाज़ुक दौर से गुज़र रहा है।

राजिस्थान के अलवर में रकबर खान की मॉब लिंचिंग का मामला अभी शांत नही हुआ है,देशभर में इसकी गूँज सुनाई दे रही है,ऐसे में लव जिहाद के मुद्दे को हवा देकर शायद मुद्दे से भटकाने की कोशिश हुई है।

https://twitter.com/saurabh3vedi/status/1021625995688857600?s=19

प्राप्त समाचार अनुसार गाज़ियाबाद में भीड़ ने एक मुस्लिम नोजवान की जमकर पिटाई करी,और वहां पर मौजूद अधिकवक्ता और अन्य लोग मारपीट होते देखते रहे किसी ने रोकने की कोशिश नही करी।

बताया जाता है कि गाजियाबाद तहसील में एक मुस्लिम युवक एक हिंदू लड़की से शादी करने के लिए मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस पहुंचा था। यहां वे दोनों अपनी शादी का रजिस्टर्ड करने की प्रक्रिया पूरी कर रहे थे। इसी दौरान वहां कुछ युवक आ गए और उस युवक पर आरोप लगाया कि युवक ने युवती को धोखा देकर फंसाया है।

जिसके बाद मुस्लिम युवक इस युवती से शादी कर रहा है, जो गलत है। उसके बाद वहीं पर युवक की पिटाई शुरू कर दी। वकीलों से भरी तहसील में उसका जुलूस निकाला गया। इस दौरान जिसे जहां मन में आया युवक को लात-घूंसों से पीटता रहा। इस घटना की जो तस्वीरें सामने आई है, वह बहुत ही शर्मनाक है।

इस दौरान बहुत ही बेदर्दी के साथ युवक की सरेराह पिटाई की जाती रही। इस घटना को वहां अंजाम दिया गया, जहां कानून के रखवाले यानी वकील बैठते हैं। यह भी पढ़ें- एक पिता ने अपने ही मासूमों को दी ऐसी खौफनाक सजा कि देखने वाले भी कांप उठे गौरतलब है कि बिजनौर जिले की रहने वाली एक युवती नोएडा में जॉब करती है।

इस दौरान उसे अपने एक मुस्लिम सहकर्मी से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों गाजियाबाद तहसील में मैरिज रजिस्टर्ड कराने पहुंचे थे। इसी दौरान ही कुछ उपद्रवियों को इनकी शादी की खबर लग गई।

इसके बाद इन लोगों ने मॉब लिंचिंग की इस घटना को अंजाम दिया। काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग है और अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं। जिन लोगों ने इनके साथ यह व्यवहार किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।