उत्तर प्रदेश राज्य

Video:योगी आदित्यनाथ ने की रमज़ान उल मुबारक की दिल खोलकर तारीफ,तमाम जनपदों को दिया आदेश

लखनऊ: रमज़ान उल मुबारक का पाक पवित्र महीना शुरू होचुका है,इस मुबारक महीने की मुबारकबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनोखे अंदाज में उर्दू में ट्वीट करके दी थी और पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब की ज़िंदगी पर रोशनी डाली थी,जिसके बाद कुछ उनके समर्थकों को ये बात बुरी लगी थी और वे प्रधानमंत्री को ट्रोल करने लगे थे।

प्रधानमंत्री के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो मुसलमानों को लेकर बड़ा विरोध करते रहे हैं ने रमज़ान उल मुबारक को अमन ओ शाँति का महीना बताया है,योगी आदित्यनाथ की छवि हमेशा से कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में हुई है,और वे अपने भाषणों के द्वारा इसको बढाते रहे हैं।

लेकिन योगी आदित्यनाथ को शायद अब लगने लगा है कि अगर उत्तर प्रदेश से बाहर निकल कर राजनीति करनी है देश स्तरीय राजनीति करनी है तो दिल भी बड़ा करना पड़ेगा,इस लिये उन्होंने एक समारोह में रमज़ान उल मुबारक की जमकर तारीफ करी है।

उर्दू अखबार दैनिक इन्क़ेलाब की रिपोर्ट के अनुसार योगी आदित्यनाथ एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रमजान का मुबारक महीना वर्ष का सबसे मुबारक महीना माना जाता, इस महीने में रोज़े दार उपवास भूख प्यास तीव्रता को सहन करते हैं, इस तरह उनके अंदर झेलने की क्षमता पैदा होती है .साथ उन्हें आध्यात्मिक संतुष्टि भी मिलती है.यह महीना लोगों पर ध्यान करने के लिए है यही कारण है कि लोग दिल खोलकर एक दूसरे के इस महीने में सहायता करते हैं।

तथा इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों को आदेश दिया है कि रमज़ान के मद्देनजर सभी जनपदों में सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति तथा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।जिसको लेकर बड़ी सरहाना होरही है,और लोग योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का स्वागत भी कर रहा हैं

Comments are closed.