लखनऊ: रमज़ान उल मुबारक का पाक पवित्र महीना शुरू होचुका है,इस मुबारक महीने की मुबारकबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनोखे अंदाज में उर्दू में ट्वीट करके दी थी और पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब की ज़िंदगी पर रोशनी डाली थी,जिसके बाद कुछ उनके समर्थकों को ये बात बुरी लगी थी और वे प्रधानमंत्री को ट्रोल करने लगे थे।
प्रधानमंत्री के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो मुसलमानों को लेकर बड़ा विरोध करते रहे हैं ने रमज़ान उल मुबारक को अमन ओ शाँति का महीना बताया है,योगी आदित्यनाथ की छवि हमेशा से कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में हुई है,और वे अपने भाषणों के द्वारा इसको बढाते रहे हैं।
लेकिन योगी आदित्यनाथ को शायद अब लगने लगा है कि अगर उत्तर प्रदेश से बाहर निकल कर राजनीति करनी है देश स्तरीय राजनीति करनी है तो दिल भी बड़ा करना पड़ेगा,इस लिये उन्होंने एक समारोह में रमज़ान उल मुबारक की जमकर तारीफ करी है।
Ramzan is month of peace and self reflection, the Central Govt order(on J&K) should not be read wrongly, it does not tie hands of our forces. Strict action will continue to be taken against terror elements: CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/PAphuah98n
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 18, 2018
उर्दू अखबार दैनिक इन्क़ेलाब की रिपोर्ट के अनुसार योगी आदित्यनाथ एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रमजान का मुबारक महीना वर्ष का सबसे मुबारक महीना माना जाता, इस महीने में रोज़े दार उपवास भूख प्यास तीव्रता को सहन करते हैं, इस तरह उनके अंदर झेलने की क्षमता पैदा होती है .साथ उन्हें आध्यात्मिक संतुष्टि भी मिलती है.यह महीना लोगों पर ध्यान करने के लिए है यही कारण है कि लोग दिल खोलकर एक दूसरे के इस महीने में सहायता करते हैं।
रमज़ान के मद्देनजर सभी जनपदों में सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति तथा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए: #UPCM श्री #YogiAdityanath
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 18, 2018
तथा इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों को आदेश दिया है कि रमज़ान के मद्देनजर सभी जनपदों में सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति तथा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।जिसको लेकर बड़ी सरहाना होरही है,और लोग योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का स्वागत भी कर रहा हैं
Comments are closed.