खेल

Video:मैच के बाद मैन ऑफ द मैच लेने के बजाए नमाज़ पढ़ने चले गए थे हाशिम अमला, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया मे सबसे ईमानदार खिलाड़ी के रूप में पहचाने जानें वाले साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला शरीयत इस्लामी पर अमल करते हुए पूरी निष्ठा के साथ ज़िन्दगी गुज़ारते हैं,सुन्नती दाढ़ी और सिर के बाल साफ रखने वाले अमला की ज़िंदगी से भी इस्लामी शिक्षा नज़र आती है।

अमला की धार्मिकता की सबसे बड़ी तारीफ यह है कि क्रिकेट कैरियर में आज तक एक बार भी उनके खिलाफ रिव्यू नहीं लिया गया है,क्योंकि सही या गलत के समय पर वो खुद फैसला कर लेते हैं।

इसी कारण से जब भी हाशिम अमला आउट होने की अपील होती है और उन्हें लगता है कि वह आउट हो गए हैं तो अम्पायर के निर्णय से पहले ही क्रीज छोड़ देते हैं। उनके इस तरह के व्यवहार की काफी तारीफ भी होती है। इसके अलावा उन्हें धार्मिकता अधिक पसंद है। इसकी वजह यह है कि उनका पूरा परिवार ही धार्मिक है और बचपन से ही वह धार्मिक वातावरण में पले-बढ़े हैं तो उन्हें वही पसंद आता है।

एक बार की बात है कि टीम के प्रचार में जर्सी में एक शराब की कंपनी का लोगो बना हुआ था। टीम के सभी खिलाड़ियों को यह जर्सी दी गई तो सभी ने पहन ली लेकिन जब अमला की बारी आई तो उन्होंने जब देखा कि जर्सी में शराब की कंपनी का लोगो है तो वह सीधे मैनेजर के पास पहुंचे और बड़ी विनम्रता से कहा कि यदि हो सके तो मेरी जर्सी से शराब का यह लोगो हटवा दिया जाए तो बेहतर होगा।

उन्होंने कहा पहली बात तो हमारी धार्मिक विचारधारा है। दूसरा यह है कि हम शराब को हर सूरत में खराब मानते हैं।

यही नहीं एक बार इंदौर में आईपीएल के मैच के दौरान अमला ने शतक जड़ा और शतक जड़ने के बाद जब वह पवेलियन गए तो उस समय नमाज का वक्त आ गया तो टीम मैनेजर से कहा कि मुझे कहीं थोड़ी सी जगह एकांत वाली दिलादें ताकि नमाज पढ़ सके|इसके बाद उनके लिए जगह की व्यवस्था की गई।

इस बीच अवार्ड सेरेमनी में जब हाशिम अमला को बुलाया गया तो उनकी टीम के कप्तान ने उनकी ओर से यह अवार्ड लिया। जब कप्तान से पूछा गया कि अमला कहां है तो उन्होंने बताया कि प्रेयर का वक्त हो गया था और वह प्रेयर कर रहें हैं।

दरअसल हाशिम अमला के पुरखे गुजरात के थे और वह दक्षिण अफ्रीका में चले गये थे। दक्षिण अफ्रीका के डरबन में 1983 में हाशिम अमला का जन्म हुआ । उनके बड़े भाई अहमद अमला भी क्रिकेटर हैं। हाशिम अमला की शादी मुस्लिम महिला सुमाइयाह से हुई। वो हिजाब पहनने वाली पर्दानशीन महिला हैं। हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने तिहरा शतक बनाया है। काफी तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।