नई दिल्ली: ज़ी न्यूज़ द्वारा कैराना चुनाव में वोट डालने आई मुस्लिम महिलाओं के बुर्के पर टिपण्णी करने और उसको तालिबानी बुर्क़ा बताने पर पूरे देशभर के मुसलमानों में रोष फैला हुआ है ,कैराना में बीजेपी की तो करारी हार होगई है लेकिन ज़ी न्यूज़ द्वारा भड़काई गई भावनाओं पर गुस्सा कम होने का नाम नही ले रहा है।
मध्यप्रदेश की वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता नूरी खान ने जी न्यूज के एंकर सुधीर चौधरी पर जमकर निशाना साधते हुए उसके प्रोग्राम तालिबानी बुर्क़ा की कड़े शब्दों में निंदा करी है। नूरी ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए सुधीर चौधरी पर जमकर प्रहार किए हैं और लताड़ लगाई है।
इसी से नाराज मध्यप्रदेश की कांग्रेस नेत्री ने सुधीर चौधरी को फटकार लगाई है, बता दें कि नूरी मध्यप्रदेश के उज्जैन की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने एंकर को फटकारते हुए कहा कि सुनो सुधीर चौधरी मुस्लिम औरतें धूल धूप प्रदूषण और ग़ैर मर्दों की नज़रों से बचने के लिए बुर्का पहनती हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में और अन्य धर्मों में भी औरतें पर्दा करती है लेकिन तुम्हारे पेट में दर्द क्यों हो रहा तुम अपनी बहन बेटीयो को अर्धनगंन भी घुमाओगे तो हमें दिक़्क़त नही है क्योंकि तुम्हारे आधुनिक होने का परिचय नंगापन है तो सबसे आधुनिक जानवर है जिनकी सोच बिलकुल तुम्हारे जैसी है।
गौरतलब है कि 28 मई को कैराना लोकसभा के उपचुनाव में मतदान किया गया था, जिसमें मुस्लिम महिलाऐं बुर्का पहनकर वोट डालने गईं थीं, कैराना क्षेत्र में जिन मुस्लिम महिलाओं ने बुर्का पहना हुआ था उनमें से कुछ बुजुर्ग महिलाओं ने एक चादर से खुद को ढांपा हुआ था जिसमें चेहरे के सामने एक जाली लगी हुई थी। जी न्यूज ने इसी को लेकर एक कार्यक्रम प्रसारित किया था और इस बुर्के को तालिबानी बुर्का करार दिया था।