नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के द्वारा भाजपा की दिल्ली प्रदेश की राज्य इकाई कर अध्यक्ष और लोकसभा साँसद मनोज तिवारी को स्टेज से धक्का देने का बाद मामला बढ़ता जारहा है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होरहा है।
मनोज तिवारी और आप विधायक अमानतुल्ला खान की झड़प पर अब खान ने सफाई दी है। न्यूज एजेंसी एएनाई से बीतचीत में उन्होंने कहा कि, मनोज तिवारी को उद्घाटन समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था। उसके बावजूद वो अपने सपोर्टर्स को लेकर वहां पहुंच गए। उन्हें वहां पोस्टर फाड़े, काले झंडे दिखाए और हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया।
Manoj Tiwari was not invited at inauguration of Signature Bridge still he came there with his supporters. They torn our posters&hoardings,showed black flags&attacked our workers. When Arvind ji arrived they came near the stage but police didn't stopped them: Amanatullah Khan, AAP pic.twitter.com/JZBcp7sR9P
— ANI (@ANI) November 5, 2018
जब अरविंद केजरीवाल वहां पहुंचे तो मनोज तिवारी ने स्टेज के पास आ गए और पुलिस ने उन्हें नहीं रोका। जब उन्होंने स्टेज पर चढ़ने की कोशिश तो मैंने उन्हें रोका लेकिन मैंने उन्हें धक्का नहीं मारा। अमानतुल्ला ने कहा, ये एक स्वभाविक रिएक्शन था। अगर वो स्टेस पर चढ़ने में सफल हो जाते तो वो सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी कर सकते थे। उनपर हमला कर सकते थे।
Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan pushed me (during the inauguration of Delhi's Signature Bridge), the whole incident took place in the presence of Delhi CM. I am going to file an FIR over the incident. Khan's bail should be cancelled immediately: BJP Delhi Chief Manoj Tiwari pic.twitter.com/nNs7NC8Fy7
— ANI (@ANI) November 4, 2018
इस पूरे मामले के बाद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि उन्हें आप के एक विधायक ने गोली मारने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मियों भी उनके साथ गलत व्यवहार किया। तिवारी ने कहा, मेरे साथ धक्का-मुक्की करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान हो गई है। इस क्षेत्र के अतिरिक्त डीसीपी-1 कह रहे हैं कि कुछ ‘आप’ कार्यकर्ता घायल हो गए। मैं उन्हें महज चार दिन में दिखाऊंगा कि पुलिस ने क्या किया है।
Was pushed, says BJP's Manoj Tiwari, seen punching cops at #SignatureBridge opening https://t.co/emRRNZoea0 pic.twitter.com/I6iMaakGUB
— NDTV (@ndtv) November 4, 2018
पूर्वी और उत्तरी दिल्ली को जोड़ने वाले सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम किया। यह पुल आम जनता के लिए आज सुबह से खोल दिया गया है। उद्घाटन समारोह से पहले पहले भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे तो पुलिस ने बैरिकेट लगाकर उन्हें रोका। इसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। करीब 11 साल में बनकर तैयार हुए सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन भी नाटकीय रहा