धर्म

VIDEO:बॉलीवुड के हिन्दू अभिनेता ने रमज़ान का रोज़ा रखकर, देश को दिया भाईचारे का सन्देश,वीडीयो हुई वायरल

नई दिल्ली: रमज़ान उल मुबारक का पवित्र महीना चल रहा है ,मुसलमान दिनभर रोज़ा रख रहे हैं और रात में अल्लाह की इबादत कर रहे हैं,कड़ी धूप और तेज़ गर्मी के इस मौसम में मोमिन अल्लाह की रज़ा और ख़ुशनूदी के लिये रोज़ा रख रहे है।

बॉलीवुड के तमाम मुस्लिम अभिनेता और अभिनेत्रियों ने रोज़ा रखा था ,लेकिन एक ऐसे व्यक्ति ने रोज़ा रखकर सबको हैरान कर दिया जो मुसलमान भी नही है लेकिन फिर भी उसने रोज़ा रखा है।बॉलीवुड के उस उभरते सितारे का नाम वरुण धवन है।

वरुण धवन अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान रखते हैं और जिम में वर्कआउट पर फोकस भी करते हैं. वरुण धवन इन दिनों ‘कलंक’ फिल्म की शूटिंग में बिजी दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले वरुण धवन अक्सर फोटो और वीडियो अपलोड करते रहते हैं।

रमजान उल मुबारक के शुरू होने पर उन्होंने भी एक दिन का रोजा रखा. वरुण ने खुद यह बतलाया कि जिम में भी बॉडी इंस्ट्रक्टर के साथ मैंने भी रोजा रखा है और इस मौके पर उन्होंने एक स्पेशल वर्कआउट करके भी दिखाया. इस वर्कआउट को देखकर यह लग रहा है कि वरुण अपने फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं।

A post shared by hypepr (@hypenq) on

वीडियो शेयर करते हुए वरुण धवन ने कहा, ‘अस्सलाम वालेकुम… जैसे कि आप सबको पता है कि रमजान शुरू हो गया है. यह बेहद पवित्र त्यौहार है. मेरे जितने भी मुस्लिम भाई और बहन हैं उन सबने रोजा रखना शुरू कर दिया है. इसलिए आज मैंने भी रोजा रखा है और जिम में बॉडी इंस्ट्रक्टर ने भी रोजा रखा है. लेकिन उनके लिए आज एक स्पेशल वर्कआउट सेट कर रहा हूं.’ इस वीडियो में वरुण काफी एक्टिव दिख रहे हैं. वरुण अपनी अगली फिल्म में डेब्यू को-एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे।