करनाल: आज़ादी के 70 सालों में पहली बार भारतीय नागरिकों में कुछ जगहों पर इतनी दूरियाँ देखने को मिल रही हैं और धर्म के नाम पर बंटवारे होरहे हैं,रमज़ान उल मुबारक के पवित्र महीने में जहां सेहरी में रोज़ेदारों को जगाने के लिये एक सिख घूमता रोज़ा रखने के लिये उठा रहा है वहीं एक बुरी खबर करनाल से आई है।
हरियाणा करनाल में रमज़ान के महीने में मस्जिद में इबादत कर रहे मुसलमानों के साथ नमाज़ पढ़ते हुए कुछ शरारती तत्वों में मारपीट करी है,और मस्जिद की दीवार ढहा दी है,तथा मस्जिद में तोड़फोड़ करते हुए मस्जिद में लाऊड स्पीकर के तार तोड़ डाले हैं,और मुसलमानों को जान से मारने की धमकी दी है।
ये अफ़सोसनाक घटना करनाल के नेवल गांव की है. बताया जा रहा है कि स्पीकर से अजान की आवाज से गुस्साए कुछ लोग मस्जिद में घुस गए और खूब हंगामा किया. घटना के बाद से ही सभी मुस्लिम समाज के लोग सहमे हुए है और डर के साए में हैं. घटना के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी नमाज बीच में ही छोड़ दी और इक्कठा होकर कुंजपुरा पुलिस थाने पहुंच कर पुलिस को मामले की शिकायत दी, जिसपर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि घटना के वक्त स्पीकर बंद था और कुछ पल की अजान होती है, उसमें भी हम स्पीकर की आवाज कम रखते हैं. वहीं पीड़ित लोगों ने गांव के ही कुछ लोगों पर इस मामले में शामिल होने के आरोप लगाए हैं।
बता दें कि इसी साल मई में हरियाणा के ही गुरुग्राम में नमाज को लेकर बड़ा विवाद हुआ था. दरअसल गुरुग्राम सेक्टर 53 के वजीराबाद गांव में खुले में नमाज पढ़ने से रोकने पर जो विवाद शुरू हुआ था. यहां एक सरकारी जमीन पर कुछ मजदूर नमाज पढ़ रहे थे. इसी दौरान कुछ युवक आए और उन्हें वहां से भगा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद गुरुग्राम में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी.