दुनिया

Video:देखिये तय्यब एर्दोगान की अपील पर लाखों लोगों ने तोड़ ड़ाले अपने महँगे आईफोन-वीडियो हुई वायरल

तुर्की और अमेरिका के बीच तनाव के चलते तुर्की के राष्ट्रपतिरेचेप तैयप एर्दोवान ने देशवासियों से अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करने को कहा है,जिसके बाद से तुर्की में नागरिकों ने अपने आईफोन तोड़ने शुरू कर दिये हैं इस मुहिम में नोजवान आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेरहे हैं।

अमेरिका की एक तरफा कार्यवाही के कारण आर्थिक संकट को झेल रहे तुर्की के राष्ट्रपति ने अमेरिका के तमाम इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को इस्तेमाल ना करने और आईफोन के बायकॉट करने की अपील करी थी,जिसके बाद से हज़ारों की संख्या में लोगों ने अपने फोन तोड़ डाले हैं।

अमेरिका की आँखों मे तुर्की हमेशा से चुभता रहा है लेकिन उसकी मजबूरी रही है कि वो कभी उस पर हाथ नही ड़ाल पाया है,अमेरिका ने हमेशा से उभरते हुए मुस्लिम शासकों को कुचलने और मारने का काम किया है जिसकी जीती जागती मिसाल सद्दाम हुसैन हैं।

तुर्की की करेंसी इस समय रिकॉर्ड तोड़ गिरावट का सामना कर रही है,जिसके बाद एर्दोगान ने बड़ी बेबाकी के साथ अमेरिका को जवाब दिया था कि उनके पास अगर डॉलर है तो हमारे पास अल्लाह है,अमेरिका ने अपनी पूरी कोशिशों के बावजूद तुर्की को डराने या हौसले तौड़ने में नाकाम रही है।

राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान की एक अपील पर तुर्की के नोजवानों बुजुर्गों ने अपने आईफोन तोड़ डाले हैं जिसके कारण अमेरिका को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है,एर्दोगान की इस पॉलिसी से आने वाले समय मे अमेरिका बड़े घाटे का शिकार भी हॉक्सटा है।