तुर्की और अमेरिका के बीच तनाव के चलते तुर्की के राष्ट्रपतिरेचेप तैयप एर्दोवान ने देशवासियों से अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करने को कहा है,जिसके बाद से तुर्की में नागरिकों ने अपने आईफोन तोड़ने शुरू कर दिये हैं इस मुहिम में नोजवान आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेरहे हैं।
What a drama!
Erdoganists destroy their iPhones to show their solidarity with Erdogan against the US. But when they finish a call arrives via an iPhone in someone’s pocket. 😂pic.twitter.com/T8Oprc8LUF— Celil (@csagir2015) August 15, 2018
अमेरिका की एक तरफा कार्यवाही के कारण आर्थिक संकट को झेल रहे तुर्की के राष्ट्रपति ने अमेरिका के तमाम इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को इस्तेमाल ना करने और आईफोन के बायकॉट करने की अपील करी थी,जिसके बाद से हज़ारों की संख्या में लोगों ने अपने फोन तोड़ डाले हैं।
Video circulating the #Turkish social media shows a #Turkish citizen hammering an #IPhone after President Erdogan's #Boycott call on #IPhone. pic.twitter.com/WbR0ZnUNX5
— EHA News (@eha_news) August 14, 2018
अमेरिका की आँखों मे तुर्की हमेशा से चुभता रहा है लेकिन उसकी मजबूरी रही है कि वो कभी उस पर हाथ नही ड़ाल पाया है,अमेरिका ने हमेशा से उभरते हुए मुस्लिम शासकों को कुचलने और मारने का काम किया है जिसकी जीती जागती मिसाल सद्दाम हुसैन हैं।
Man puts bullet through iPhone after Erdogan urged Turkish citizens to boycott Apple products. A true parrot…I mean patriot. #Turkey #NATO pic.twitter.com/iKPKBiiEkZ
— Samira Ghaderi (@Samira_Ghaderi) August 16, 2018
तुर्की की करेंसी इस समय रिकॉर्ड तोड़ गिरावट का सामना कर रही है,जिसके बाद एर्दोगान ने बड़ी बेबाकी के साथ अमेरिका को जवाब दिया था कि उनके पास अगर डॉलर है तो हमारे पास अल्लाह है,अमेरिका ने अपनी पूरी कोशिशों के बावजूद तुर्की को डराने या हौसले तौड़ने में नाकाम रही है।
राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान की एक अपील पर तुर्की के नोजवानों बुजुर्गों ने अपने आईफोन तोड़ डाले हैं जिसके कारण अमेरिका को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है,एर्दोगान की इस पॉलिसी से आने वाले समय मे अमेरिका बड़े घाटे का शिकार भी हॉक्सटा है।