नई दिल्ली: आईपीएल के 11 वे संस्करण में मुस्लिम खिलाड़ियों ने अपने खेल से धूम मचा रखी है,जिसके कारण उनके खूब चर्चे और शौहरत मिल रही है,यूसुफ पठान,राशिद खान,मोहम्मद नबी,ख़लील अहमद,मोइन अली, मुजीबुर्रहमान जादरान,सहित कई अन्य मुस्लिम क्रिकेटर आईपीएल में भाग ले रहे हैं
17 मई 2018 से रमज़ान उल मुबारक शुरू होगए हैं,जिसका इस्लाम में बड़ा महत्वपूर्ण स्थान है जिसमें मुसलमान अल्लाह की ज़्यादा से ज़्यादा इबादत करते हैं,और पूरे दिन रोज़ा रखते हैं यानी कुछ खाते पीते नही हैं।
For this Holy month of Ramadan
I wish you four weeks of pure blessings,
30 days of clemency,
and 720 hours of enlightenment, bliss and peace. #RamzanMubarak— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) May 16, 2018
रमज़ान की मुबारकबाद पूरी दुनिया से आरही हैं,हर कोई मुसलमानों को रमज़ान उल मुबारक की मुबारकबाद पेश कर रहा है,आईपीएल में अपने खेल से धूम मचाने वाले यूसुफ पठान, अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान,मोहम्मद नबी,ख़लील अहमद,और नईम ने एक वीडीयो बनाकर रमज़ान उल मुबारक की मुबारकबाद पेश करी है।
वीडियो में पहले भारत के युवा खिलाड़ी ख़लील अहमद कहते हैं,अस्सलाम अलैकुम व रहमतुल्लाही व बरकातुहू दोस्तों आप सभी को हमारी तरफ से जिसके बाद यूसुफ पठान ,राशिद खान,मोहम्मद नबी एक आवाज़ में कहते हैं रमज़ान मुबारक ।
वीडीयो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी वायरल होगया है जिसको अब तक लाखों लोगों ने शेयर और Like किया कॉमेंट करे हैं।
Ramadan Mubarak! Allah Bless You
— Yusuf Pathan Fan Club (@YusufFansClub) May 16, 2018
इसके अलावा इरफान पठान को उनके बड़े भाई यूसुफ पठान ने रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए दुआओं से भी नवाज़ा।
Comments are closed.