Uncategorized

Video:देखिए रैली में मंच पर चढ़कर मुस्लिम लड़की ने नरेंद्र मोदी को ऐसा क्या कहा जो वो भावुक होगए?

नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कर्नाटका चुनाव प्रचार में काफी व्यस्त हैं,रोज़ाना रैलियां करके कर्नाटका में बिजेपी में दम डालने का काम कर रहे हैं,बीजेपी हर हाल में चुनाव जीतना चाहती है,चाहे इसके लिये कोई भी हथकण्डा क्यों न अपनाना पड़े।

बीजेपी कोंग्रेस और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुक़बाला माना जारहा है,लेकिन देखना है कि सरकार किसकी बहुमत से बनती है,या किसको किसके साथ मिलकर सरकार बनानी की ज़रूरत पड़ेगी,12 मई को चुनाव है,इससे पहले हर वो पैंतरा राजनीतिक पार्टियाँ अपना रही हैं जिससे कुर्सी मिल सके।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटका में चुनाव प्रचार कर रहे हैं,बुधवार को बेंगलुरु में भाषण के दौरान एक लड़की ने मंच पर चढ़कर नरेंद्र मोदी को ऐसी बात कही जिससे माहौल थोड़ी देर के लिये भावुक होगया।

प्राप्त समाचार अनुसार सारा नाम की मंड्या की रहने वाली मुस्लिम लड़की ने नरेंद्र मोदी का पढ़ाई में मदद करने के लिये शुक्रिया अदा किया,जिससे नरेंद्र मोदी काफी भावुक होगए और उस लड़की के सिर पर हाथ रखकर उसको आशीर्वाद दिया,सारा ने प्रधानमंत्री को ‘द बुद्धा एंड हिज धर्मा’ नामक किताब भी भेंट की।

सारा के इस कदम से पीएम मोदी मंच पर ही भावुक हो गए। सारा के साथ उनके परिजनों ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की। सारा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपनी आर्थिक हालत से उन्हें अवगत कराया था और आगे की पढ़ाई करने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। पीएम के हस्तक्षेप के बाद सारा को तत्काल मदद पहुंचाई गई थी। उन्होंने बी. कॉम में 83 फीसद अंक लाया था और एमबीए करना चाहती थीं। लेकिन, परिवार की आर्थिक स्थिति इसके आड़े आ रही थी। अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध सारा ने इसके बाद पीएम मोदी को पत्र लिखकर मदद मांगी थी।

पिता को लंबे समय से नहीं मिला था वेतन: सारा के पिता अब्दुल इलियाज मैसूर शुगर मिल में काम करते हैं। उन्हें महीनों से वेतन नहीं मिला था, ऐसे में सारा के सामने नई समस्या उत्पन्न हो गई थी। उन्हें ट्यूशन फीस के तौर पर 1.5 लाख रुपयों की जरूरत थी, लेकिन परिवार की स्थिति ऐसी नहीं थी कि इतने रुपयों की जुगत की जा सके। सारा द्वारा पत्र लिखे जाने के 10 दिनों बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन्हें जवाब दिया। पीएमओ के हस्तक्षेप पर विजया बैंक ने सारा को डेढ़ लाख रुपये का लोन दिया था।

सारा ने बताया कि वह पीएम मोदी से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर उन्हें धन्यवाद कहना चाहती थी। बकौल सारा, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ नामक टीवी कार्यक्रम देखने के बाद उनके मन में पीएम मोदी को पत्र लिखने का विचार आया था। बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए चुनाव प्रचार के सिलसिले में वह इन दिनों कर्नाटक के दौरे पर हैं। ऐसे में सारा और उनके परिवार को नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिल गया