नई दिल्ली: अपने शानदार खेल के लिये दुनियाभर में नाम कमाने वाले अर्जेंटीना के पूर्व मशहूर खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाक़ात करी और फिलिस्तीन अपने रिश्ते और लगाव पर चर्चा करी।
माराडोना ने महमूद अब्बास से कहा कि “मेरा दिल फिलिस्तीनी है” इस फुटबॉल आइकॉन की इस बात पर दुनियाभर में तारीफ होरही है,और अच्छी सोच रखने पर जमकर सराहना की जारही है।
https://www.instagram.com/p/BlNVtx9BH72/
माराडोना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अब्बास के साथ छोटी बैठक का एक वीडियो पोस्ट किया। यह यनेट न्यूज समेत अरब और इज़राइली मीडिया में व्यापक रूप से रिपोर्ट किया गया था। माराडोना ने अपना पूर्ण समर्थन फिलिस्तीन को दिया।
"In my heart, I'm Palestinian"
Footballing legend Diego Maradona said this to Palestinian Authority President Mahmoud Abbas pic.twitter.com/9j8EuIlqfX
— Middle East Eye (@MiddleEastEye) July 17, 2018
फुटबॉलर ने कई बार अब्बास को बताया है की वह फिलिस्तीनियों की दुर्दशा से सहानुभूति रखते हैं।
उन्होंने कहा, “यह शख्स फिलिस्तीन में शांति चाहता है, “उन्होंने अब्बास को गले लगाया और कहा “फिलिस्तीन अब्बास का देश है और उन्हें आने देश का अधिकार है। अब्बास ने माराडोना का शुक्रिया अदा किया और और उन्हें एक तस्वीर दी। इस पेंटिग में एक चिड़िया थी जो जैतून की डाल पर बेठी थी।