नई दिल्ली: राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान के तुर्की की जनता से सीधे लगाव और जुड़ाव के कारण वो सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति माने जाते हैं,एर्दोगान और जनता के बीच अच्छा तालमेल है,इसी कारण हर क्षेत्र में एर्दोगान के प्रति दीवानगी देखी जाती है,छोटे बच्चे, नोजवान और बूढ़े तक अपने राष्ट्रपति पर जान निछावर करने का काम करते हैं।
पिछले दिनों तय्यब एर्दोगान मोहम्मद फातेह नाम के एक स्कूली बच्चे को अपनी राष्ट्रपति की कुर्सी पर बिठाया था,और उसे तुर्की का भविष्य बताया था,ऐसे ही तुर्की के हर विभाग ने बच्चों को अपने अपने ऑफिस में बुलाया था और उन्हें अपनी कुर्सियों पर बिठाया था।
Gençlerle sahurdayız… https://t.co/HRQHAahpW9
— Recep Tayyip Erdoğan (@RTErdogan) May 31, 2018
तुर्की की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जासकता है कि ट्वीटर पर तय्यब एर्दोगान को अंकरा राज्य डोरमेंट्री हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने एर्दोगान को सेहरी की दावत दी थी और राष्ट्रपति को छात्रों के साथ सेहरी करने को कहा था,जिस को तय्यब एर्दोगान ने ट्वीटर पर ही रिप्लाय देते हुए क़ुबूल कर लिया था।
एर्दोगान ने सेहरी की दावत क़ुबूल करी और छात्रों के साथ सेहरी करी तथा तुर्की के भविष्य को लेकर युवाओं की ज़िम्मेदारी के बारे में बातचीत करी, जिसके बाद से एर्दोगान के इस कदम की हर तरफ तारीफ होरही है।
एर्दोगान के इस प्रकार से युवाओं से मिलने झूलने से उनकी लोकप्रियता में अधिक बढ़ोतरी होरही है,और सोशल मीडिया पर उनकी अधिक से अधिक प्रशंसा होरही है।