नई दिल्ली: तुर्की की जनता ने अपने हरदिल अज़ीज़ नेता तय्यब एर्दोगान को रिकॉर्ड तोड़ वोट से जिताकर तुर्की का राष्ट्रपति बना दिया है,और तुर्की के इतिहास को स्वर्ण अक्षरों से लिख दिया है,एर्दोगान ने अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद विरोधियों को औंधे मुँह उलट दिया है।
#BREAKING Turkish President Recep Tayyip Erdogan declares election victory, citing unofficial results
— Anadolu English (@anadoluagency) June 24, 2018
एर्दोगान ने जीत दर्ज करने के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए इस जीत के लिये तुर्की की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ये तुर्की की जनता की जीत है,इस जीत के बाद हमें तुर्की को दुनिया में शक्तिशाली बनाने का काम करेंगे।
एर्दोगान की जीत का पूरे देश मे जश्न मनाया जारहा है,लोगों ने सड़कों पर आतिशबाजी और रैलियाँ निकालनी शुरू करदी हैं,तथा इसके आलावा एर्दोगान को इस जीत पर विदेश से मुबारकबाद मिल रही है,क़तर के अमीर में फोन करके एर्दोगान को जीत की मुबारकबाद पेश करी है।
Turkey's Erdogan claims victory in presidential election https://t.co/JgPDLBWZpO
— Reuters (@Reuters) June 24, 2018
तय्यब एर्दोगान ने तुर्की में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए दुनियाभर के लोगों की खिलाफत उस्मानिया को लेकर उम्मीदें ताज़ा करदी हैं।
BREAKING: President Recep Tayyip Erdogan declares he has won re-election, citing unofficial results https://t.co/w537sW7zyQ pic.twitter.com/OnYRxcG2Ml
— Al Jazeera English (@AJEnglish) June 24, 2018
हज़ारों की संख्या में लोग राष्ट्रपति एर्दोगान के महल के सामने जीत का जश्न मना रहे हैं तथा इस्लामी दुनियाभर में जीत खुशी मनाई जारही है,आज पूरे दिन से लोगों की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हुई थी।