नई दिल्ली: मुस्लिम जगत में उभरता हुआ एक नया लीडर एक नई आवाज़ तय्यब एर्दोगान के नाम से अमेरिका और इज़राईल के सिर में चाहे दर्द होजाता हो,लेकिन हकीकत ये है कि एर्दोगान तुर्की में बड़ी ही सादगी के साथ ज़िन्दगी गुजारते हैं और आम नागरिकों से सीधा ताल्लुक़ रखते हैं,इसी कारण से वो तुर्की वासियों के दिलों पर राज करते हैं।
तय्यब एर्दोगान ने रमज़ान उल मुबारक के महीने में इफ्तार करने के लिये अपने शाही महल को छोड़कर गरीब और निचले स्तर के लोगों के घरों पर जाकर इफ्तार कर रहे हैं,एर्दोगान की इस पहल से लोग बड़ी खुशियां मना रहे हैं,जिस मोहल्ले में एर्दोगान इफ्तार करने पहुंच जाते हैं उनकी तो ईद मन जाती है।
रमज़ान उल मुबारक में गरीबों का दिल रखने के लिये उनके घरों पर इफ्तार करने के लिये एर्दोगान अकेले ही नही जारहे हैं बल्कि उनके साथ तुर्की की प्रथम महिला और उनकी पत्नी अमीना एर्दोगान भी शामिल हैं,जिसके बारे में जानकारी तुर्की के सरकारी ट्वीटर अकाउंट द्वारा दी गई है।
President Erdoğan visits Sargıns family for iftar https://t.co/MHITMc1eFj pic.twitter.com/iytjB46enI
— Presidency of the Republic of Türkiye (@trpresidency) May 23, 2018
एर्दोगान इन दिनों गाज़ा में होरहे क़त्लेआम पर बड़े दुखी हैं,इसको लेकर ओआईसी के तमाम मुस्लिम राष्ट्रों की आपात्काल बैठक बुलाई थी और इस मुद्दे पर इज़राईल के विरोध सख्त कदम उठाने की माँग करी थी।
एर्दोगान ने पिछली ईद पर बड़ा जंगी बेड़ा फिलिस्तीन में रिलीफ लेकर भेजा था जिसमें बच्चों के खिलौने और ईद पर कपड़े भेजे थे।