दुनिया

Video : ईरान अगर एटम बम बनायेगा तो सऊदी अरब भी एटम बम बनायेगा: सऊदी राजकुमार

नई दिल्ली: सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि अगर ईरान न्यूक्लियर बम बनाता है तो हम भी न्यूक्लियर शक्ति से सऊदी अरब को लैस करेंगे,सऊदी अरब की कैबिनेट में न्यूक्लियर पर नेशनल पॉलिसी पर मंजूरी मिल गई है।

अरब मीडिया के अनुसार सऊदी अरब कैबिनेट ने न्यूक्लियर बम बनाने की मंजूरी का उद्देश्य शाँति स्थापना है,कैबिनेट ये मंजूरी राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान के दौरे अमेरिका से चंद दिन पहले दी गई है।

राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान 19 मार्च से 22 मार्च तक अमेरिका के तीन दिवस्य दौरे पर हैं,जिसमें वह अमेरिका से न्यूक्लियर हथियर पर समझौते के सम्बंध में बातचीत करेंगे,अरब मीडिया का कहना है कि सऊदी कैबिनेट की न्यूक्लियर प्रमाणु मंजूरी इंटरनेशनल क़ानून के अंतर्गत हुई है।

दूसरी तरफ़ मोहम्मद बिन सलमान ने एक टीवी पर इंटरव्यू देते हुए कहा है कि अगर ईरान प्रमाणु बम बनायेगा सऊदी अरब अपनी सुरक्षा के लिये ज़रूर प्रमाणु बम बनायेगा।

मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब की प्रमाणु शक्ति बनने या बम बनाने का कोई इरादा नही है लेकिन अगर ने न्यूक्लियर बम बनाया तो हम भी प्रमाणु बम बनाएँगे।