दुनिया

Video:इमरान खान ने काबा शरीफ में पढ़ी नमाज़,सऊदी सरकार ने विशेष सम्मान में खोला दरवाज़ा,देखिए

नई दिल्ली: पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान अपने पहले विदेशी दौरे पर सऊदी अरब पहुँचे जहाँ उन्होंने पहले मदीना मुनव्वरा में नबी सलल्लाहू अलैही व्सल्लम को उनके रोज़े मुबारक पर सलाम पेश किया तथा मदीना मुनव्वरा के सरकारी लोगों से भी मुलाकात करी।

इसके बाद इमरान खान उमराह के लिये मक्का मुकर्रमा पहूंचे और उमराह अदा किया इस अवसर पर सऊदी अरब सरकार ने उन्हें विशेष सम्मान देते हुए उनके लिये काबा शरीफ का दरवाजा खोल दिया,जिसके बाद इमरान खान ने काबा शरीफ के अंदर दो रकाअत नफिल नमाज़ अदा करी।

इमरान खान की पार्टी के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर उनका वीडीयो अपलोड किया गया है,इमरान खान अपने पूरे प्रतिनिधि मंडल के साथ काबा में दाखिल हुए और पाकिस्तान सहित पुरी दुनिया के मुसलमानों के लिये विशेष दुआएँ माँगी ।

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक खान के साथ पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी आए हैं। खान जेद्दा में सऊदी के शाह सलमान से भी मिलेंगे। सऊदी के सूचना मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय संवाद केन्द्र द्वारा जारी बयान के अनुसार, शाही महल में शाह सलमान भोज का आयोजन करेंगे।

बयान के मुताबिक खान सऊदी अरब के शाहजादा मोहम्मद बिन सलमान से भी मिलेंगे। सऊदी और पाकिस्तान के बीच प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।