नई दिल्ली: रमज़ान उल मुबारक के पवित्र महीने में इंडियन आर्मी की तरफ से रोज़े इफ्तारी के प्रोग्राम का आयोजन किया गया, प्राप्त समाचार अनुसार जम्मू कश्मीर के डोडा जनपद में तैनात 10 RR की यूनिट(राष्ट्रीय राइफल्स) की तरफ से यूनिट ऑफिस में इफ्तार पार्टी दी गई।
रमादान के पावन पर्व में साथ इबादत और रोज़ा इफ़्तार में शामिल होते हुए भारतीय सेना के जवान #सौहार्द #शांति #जम्मूकश्मीर pic.twitter.com/pgH1MqGEau
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 22, 2018
इस इफ्तार पार्टी में रोज़ेदारों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भी शिरकत करी तथा इसके अलावा आर्मी की तरफ से स्थानीय प्रशासन को भी न्यौता दिया गया था जिसमें तमाम लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे,इस इफ्तार पार्टी के बाद नमाज़ मग़रिब जमात के साथ कैम्प में ही अदा की गई ।
आर्मी की जानिब से इफ़्तार की दावत देते हुए रोजेदारों को रमजान की मुबारकबाद दी #ZeeVideo @adgpi @MehboobaMufti @rishi_suri pic.twitter.com/k8MIvdhCnk
— Salaam TV (@salaamtvnews) May 22, 2018
इंडियन आर्मी की तरफ से इफ्तार पार्टी के रूप में स्थानीय लोगों से दोस्ताना माहौल बनाने और उनके दिल जीत की ये शानदार पहल है हर कोई इंडियन आर्मी की इस यूनिट की जमकर तारीफ कर रहा है,ये इफ्तार पार्टी आने वाले दिनोंके शाँति स्थापना में बड़ा सहयोग करेगी।
राष्ट्रीय राइफल्स को मिल चुकी है बड़ी कामयाबी
पिछले दिनों राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों को गुरुवार दोपहर डोडा के मांजमी इलाके में एक आतंकी ठिकाने की मौजूदगी के इनपुट मिले थे। इस सूचना के बाद जवानों ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद एक आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में गोला-बारूद समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी ठिकाने से सेना को एक एके-47 और एक एके-56 राइफल और 5 राइफल मैगजीन बरामद हुई हैं।
ग्रेनेड लॉन्चर और जिंदा कारतूस भी बरामद
इसके साथ ही आतंकी ठिकाने से एक ग्रेनेड लॉन्चर, 2 हैंड ग्रेनेड, एके-47 राइफल के 289 जिंदा कारतूस, कंबल, किताबें और कुछ अन्य सामान मिले हैं। सेना के मुताबिक इस सभी सामानों को किसी बड़ी आतंकी साजिश के लिए यहां जमा किये जाने का शक है, जिसके मद्देनजर एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हुई हैं। बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने में भी उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने एक बड़े आतंकी ठिकाने को तबाह करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे।