नई दिल्ली: ऑल इण्डिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी दो बार से हैदराबाद लोकसभा से साँसद हैं,इस से पहल उनके पिता सलाहुद्दीन ओवैसी ज़िन्दगी भर इस सीट पर साँसद रहे हैं।
एक सभा को संबोधित करते हुए बैरिस्टर ओवैसी ने कहा कि “कॉंग्रेस से लेकर सब लोगों की एक ही कोशिस है कि हैदराबाद से लोकसभा से मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन की कामयाबी को रोका जाये, ओवैसी ने कहा कि मैं तो हिन्दोस्तान के वज़ीर ऐ आज़म से कहता हूं,मिस्टर मोड़ी एक सीट यहाँ से भी लड़ लो,या नही लड़े तो अपने शाह को भिजाओ
ओवैसी ने कहा कि मैं काँग्रेस वालो को भी कह रहा हूँ तुम दोनों मिलकर लड़ लो इंशाअल्लाह कामयाबी मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन को ही मिलेगी।
तेलंगाना में समय से पहले विधानसभा भंग होजाने पर चुनाव का बिगुल बज चुका है, तमाम पार्टियों की तरफ से तैयारी चल रही हैं तो वहीं मजलिस ने अपने प्रत्याशियों का भी ऐलान कर दिया है,अकबरुद्दीन ओवैसी जो असदउद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं ने भी एकभरी सभा मे कहा है जब कुमारास्वामी मुख्यमंत्री बन सकता है तो हम क्यों नही ?
असदउद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाते हुए उन्हें जनता विरोधी बताते हुए कहा कि उनसे जनता को कोई फायदा नही पहुंच रहा है,जनता के टैक्स का पैसा लेकर चौकसी,माल्या,और नीरव मोदी भाग रहे हैं सरकार उन्हें रोकने में नाकाम है।