नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर तीखा प्रहार करते हुए उन पर आरोप लगाया है कि ‘‘आरएसएस राज’’ में बदलने की कोशिश कर रही है और पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह पर ‘‘हताश एवं बेसुध’’ हैं।
आपको बता दें कि ओवैसी का ये बयान अमित शाह के उस बयान का जवाब है, जिसमें उन्होंने कहा था कि टीआरएस, टीडीपी या फिर कांग्रेस नहीं बल्कि अकेले भगवा दल ही उनके जैसे लोगों से लड़ सकता है। शाह ने यहां एक जनसभा में निजाम शासित हैदराबाद के भारतीय संघ के विलय का दिन (17 सितंबर), ‘‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’’ के रूप में ना मनाने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस के प्रमुख के चंद्रशेखर राव की भी आलोचना की थी।
You’re (Amit Shah) trying to make India a raj of RSS. That’s why people of Telangana completely oppose that we will not allow RSS or its sister organisations to do what they are doing in BJP ruled states: Asaduddin Owaisi, AIMIM pic.twitter.com/zvg8IlMBdm
— ANI (@ANI) October 11, 2018
अमित शाह ने कहा था कि ओवैसी और मुस्लिम वोट बैंक के डर से ही चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाना बंद कर दिया। शाह की टिप्पणी को लेकर हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा कि वह ‘‘गोरक्षकों की धुन पर ना नाचें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमित शाह हताश और बेसुध हैं और उन्हें नहीं पता कि तेलंगाना में क्या करें।’’
https://twitter.com/sushilrTOI/status/1050379392398983168?s=19
ओवैसी ने आगे कहा कि क्योंकि तेलंगाना के लोग एक समग्र संस्कृति में विश्वास रखते हैं और ‘गंगा-जुमना तहजीब’ की तरफ उनका झुकाव है। तेलंगाना में संविधान के अनुरूप शासन है और लोगों पर कानून का शासन है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप (भाजपा) भारत को आरएसएस का राज बनाने की कोशिश में लगे हैं। इसलिए तेलंगाना के लोग (आपका) पूरी तरह से विरोध करते हैं और आरएसएस एवं उसके संगठनों को वह करने नहीं देंगे जो वह भाजपा शासित राज्यों में कर रहे हैं।’’